अलवर में ताजिया जुलूस के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हुए हमला में 3 आरोपी गिरफ्तार, रास्ता छोड़ने पर हुई थी बहस

Rajasthan News: अलवर में बीते दिन ( 6 July)  मोहर्रम के अवसर पर ताजिया के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने वालों गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए तीन आरोपी

Alwar News: राजस्थान के अलवर में बीते दिन ( 6 July)  मोहर्रम (Muharram)  के अवसर पर ताजिया के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने के मामले में अलवर पुलिस ने कार्रवाई की है.  इसमें 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस पूछताछ में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी के साथ मारपीट करने की बात कबूल की.

रास्ता छोड़ने पर हुई थी बहस

मामले की जांच कर रहे पुलिस कर्मियों ने बताया कि ट्रैफ़िक पुलिस कॉन्स्टेबल प्रदीप ने अपने बयान में कहा था कि 6 जुलाई की सुबह लगभग 10.50 बजे वह अपनी गाड़ी से शिवाजी पार्क के कर्बला मैदान के पास बैरिकेडिंग संभालने और लगाने गया था. जैसे ही वह दशहरा मैदान के सामने पहुचा, अचानक जुलूस में शामिल 4-5 लड़कों ने उसका लाठी-डंडों से रास्ता रोक लिया. जब उन्हें रास्ता छोड़ने के लिए कहा गया, तो वे भड़क गए और धमकियां देने लगे.

Advertisement

 20-25 साथियों के साथ लाठियों से किया था वार 

उन्होंने उसे धमकाते हुए कहा, "तुम पुलिसवाले हो, हम तुम्हें सबक सिखाएंगे." इसके बाद वे अपने 20-25 साथियों के साथ आए और गाड़ी पर लाठियों से वार करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया.

Advertisement

3 आरोपियों को पकड़ने के बाद अन्य की खोज जारी

इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए  जांच पड़ताल शुरू की. जिसमें पुलिस टीम के जरिए  तकनीकी सहायता से घटना में 3 आरोपियों अघिक उर्फ सद्धीक , मौहम्मद कैफ उर्फ नन्दु खान और साहिद अली उर्फ बल्‍ला को गिरफ्तार किया गया. वही अन्य की तलाश जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: NDTV की मुहिम लाई रंग, अब मिलेगा छिपौल गांव के लोगों को मीठा पानी; कलेक्टर ने लिया संज्ञान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर में कर्बला जुलूस के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट, आईसीयू में भर्ती कांस्टेबल

Topics mentioned in this article