Rajasthan News: भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एक के बाद एक भ्रष्ट अफसर और कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किए जा रहे हैं. लगातार कार्रवाई के बावजूद भी आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आते हैं. रिश्वत लेने का ताजा मामला अलवर के राजगढ़ से आया है. नगर पालिका राजगढ़ में प्रभारी राजस्व रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
पहले ही 3000 ले चुका था आरोपी
जानकारी के अनुसार, परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसने अपनी पत्नी के नाम से खरीदे प्लॉट का पट्टा बनवाने के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन आरोपी कर्मचारी ने पट्टा जारी करने और दूसरे प्लॉट के कन्वर्जन आदेश के लिए 15000 रुपये की रिश्वत मांगी. आरोपी पहले 3,000 रुपये ले चुका था.
12000 रुपये लेते गिरफ्तार हुआ प्रभारी राजस्व
एसीबी ने बताया कि इसके बाद सोमवार को रिश्वत की बाकी रकम 12000 रुपये लेते टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. नगर पालिका के प्रभारी राजस्व/भूमि शाखा रामहेत बैरवा को ट्रैप करने की कार्रवाई एसीबी चौकी अलवर प्रथम प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई. एसीबी आरोपी से पूछताछ जारी है और मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.
यह भी पढे़ं-
ACB Action: ACB ने महिला अफसर के लिए 30 हज़ार की रिश्वत लेते दलाल को धरा, मांगी गई थी 50 हज़ार की घूस