अलवर के लाल अग्निवीर संजीव सैनी को बड़े भाई ने नम आंखों से दी विदाई , एक महीने पहले ही हुई थी सगाई

Alwar News: शहीद संजीव सैनी अग्निवीर योजना के तहत 22 फरवरी 2023 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. यह उनकी पहली पोस्टिंग थी. उनकी शहादत की खबर सुनते ही तिजारा में शोक की लहर दौड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Agniveer Sanjeev Saini

Martyr Agniveer Sanjeev Saini:  राजस्थान के अलवर जिले से भारतीय सेना में भर्ती हुए अग्निवीर संजीव सैनी जम्मू में शहीद हो गए. वे 526 एएससी बटालियन जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात थे.वे खैरथल तिजारा जिले के तिजारा कस्बे के रहने वाले थे. शहीद संजीव सैनी अग्निवीर योजना के तहत 22 फरवरी 2023 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. यह उनकी पहली पोस्टिंग थी. उनकी शहादत की खबर सुनते ही तिजारा में शोक की लहर दौड़ गई.

नम आंखों से वीर सपूत को दी श्रद्धांजलि

स्थानीय लोग और परिजन इस क्षति से दुखी हैं. सोमवार को तिजारा के अहिंसा सर्किल से उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को निकाली गई. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सेना के अधिकारी मौजूद रहे. हजारों स्थानीय नागरिकों ने नम आंखों से वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी.

बड़े भाई ने किया अंतिम संस्कार

शहीद का अंतिन संस्कार करने से पहले करीब दो किलोमीटर लंबी शवयात्रा निकाली गई. जो कस्बे के होली टिब्बा स्थित श्मशान घाट पहुंची. जहां सेना के अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर लिपटा तिरंगा झंडा पिता और भाई को सम्मानपूर्वक सौंपा. इसके बाद जवानों ने शहीद को अंतिम सलामी दी. शहीद का अंतिम संस्कार उसके बड़े भाई ने किया.

बड़े भाई को मिली थी छोटे भाई के एक्सिडेंट की सूचना

वहीं प्रशासन ने परिवार को अचानक आई इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद संजीव सैनी के बड़े भाई राहुल सैनी ने बताया कि उनकी 2023 में जम्मू में पोस्टिंग थी. वह श्रीनगर में एयर डिफेंस रेजिमेंट में तैनात थे. 

Advertisement

एक महीने पहले ही हुई थी सगाई

24 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे भाई की यूनिट से सूचना मिली कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है, इसकी सूचना परिवार को दी गई. उन्हें रेजिमेंट में बुलाया गया. वहां संजीव को आईसीयू में भर्ती किया गया. तीन दिन बाद 27 मई को छोटे भाई को उधमपुर रेफर किया गया. जहां एक जून को रात 1 बजकर 57 मिनट पर उनकी मौत हो गई। संजीव की शादी नहीं हुई है, करीब एक महीने पहले ही उनकी सगाई हुई थी.

बड़ा भाई भी वायुसेना में तैनात

सोमवार को उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव तिजारा लाया गया था, जिसका पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शाहिद संजीव सैनी के बड़े भाई राहुल सैनी भी श्रीनगर में 28 वायु रक्षा में ऑफिसर के पद पर तैनात है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Deer Hunting: डी फ्रिज में रखे चिंकारा का देर रात अंतिम संस्कार, शिकार करने वाले 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद धरना खत्म

ये वीडियो भी देखें