अलवर में नंदी की पीठ में कुल्हाड़ी घोंपकर छोड़ा, सड़क पर घंटों दर्द से तड़पता रहा बेजुबान

Rajasthan News: अलवर के राजगढ़ थाना इलाके में एक अनजान आदमी ने एक बेजुबान बैल की कमर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे वहीं फंसाकर छोड़ दिया. जिससे वह बेजुबान तड़पता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैल की पीठ पर धंसी कुलहाड़ी
NDTV

Alwar News: अलवर के राजगढ़ थाना इलाके के पिनान में मानसिंह वाला कुएं के पास से शनिवार सुबह एक दिल को झकड़ोने देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. जिले में एक अनजान आदमी ने एक बेजुबान बैल की कमर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे वहीं फंसाकर छोड़ दिया. जिससे वह बेजुबान तड़पता रहा.

 घंटों सड़क पर दर्द से तड़पता रहा

इस हमले में बैल बुरी तरह घायल हो गया और वह घंटों सड़क पर दर्द से तड़पता रहा. उसकी हालत देखकर गांव वालों ने तुरंत राजगढ़ पुलिस और जिले की भौरंगी धाम गौशाला की टीम को घटना की जानकारी दी. जिस पर दोनों ने मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचे. जहां भौरंगी धाम गौशाला की टीम ने बड़ी सावधानी से नंदी के शरीर में फंसी कुल्हाड़ी को बाहर निकाला और उसका इलाज किया, जिससे समय रहते उसकी जान बच गई.

धंसी कुल्हाड़ी को निकाला बाहर

मिलते ही राजगढ़ पुलिस और भौरंगी धाम गौशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची। गौशाला टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल नन्दी को रेस्क्यू किया। कुछ देर बाद पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने नंदी के शरीर में धंसी कुल्हाड़ी को बाहर निकाला और मौके पर ही उपचार शुरू किया। नन्दी की हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन समय पर मिले उपचार से उसकी जान बच पाई.

जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को भी इसी इलाके में जानवरों के साथ क्रूरता की एक और घटना सामने आई थी, जब तस्करों ने चलती पिकअप से मवेशियों को सड़क पर फेंक दिया था. ऐसी लगातार घटनाएं प्रशासन और समाज दोनों के लिए गंभीर चेतावनी हैं. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि  कुल्हाड़ी को पुलिस जब्त कर लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: KBC में जीती राशि से इस गांव की सरपंच ने दिया बच्चों को अनोखा गिफ्ट, सरकारी स्कूल को बनाया हाईटेक प्ले स्कूल

Topics mentioned in this article