Rajasthan: छाछ पीते ही एक ही परिवार के 6 बच्चों समेत 11 लोग हुए अचेत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Poisonous Buttermilk: गांव में एक परिवार के सभी सदस्यों को अचानक उल्टियां होने लगीं और उनकी तबीयत बिगड़ गई है. परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने घर पर रखी छाछ पी थी, जिससे वह अचेत हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छाछ पीकर बीमार हुए लोग

Rajasthan News: गर्मी के मौसम में लोग लस्सी और छाछ का सेवन लंबे समय से करते आ रहे हैं, यह नेचुरल और सेहतमंद होता है. लेकिन यह छाछ घातक साबित हो जाएगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था. लेकिन ऐसा चौंका देने वाला मामला अलवर जिले के  तिजारा बेरला गांव से सामने आया है. जहां एक ही परिवार के 11 लोग छाछ पीने से अचानक अचेत हो गए, जिसमें 6 बच्चे और 5 वयस्क शामिल हैं. सभी लोगों के मौके पर उल्टी दस्त की शिकायत हुई. घटना के बाद सभी को पहले तिजारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया.

सभी सदस्यों की अचानक बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार झेरोली गांव निवासी गाड़ी चालक संजय ने बताया कि उसके पास फोन आया कि बेरला गांव में एक परिवार के सभी सदस्य अचानक उल्टियां कर रहे हैं और उनकी तबीयत बिगड़ गई है. संजय तुरंत मौके पर पहुंचा और सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां परिवार के लोगों ने कहा कि उन्होंने घर पर रखी छाछ पी थी, जिससे वह अचेत हो गए.

Advertisement

सुबह नाश्ते में भी सभी ने पीया था छाछ

परिवार के सदस्यों की हालत गंभीर होने पर सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. हालांकि पीड़ित परिवार कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ है कि छाछ में कोई जहरीला पदार्थ था या फिर कोई चीज मिली हुई थी. लेकिन प्राथमिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि सुबह नाश्ते में सभी ने छाछ पी थी, जो कि रात को बिलोने में रखी गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बादाम से भी महंगी है देसी केर-सांगरी, राजस्थान के थार में इस बार हुई बंपर पैदावार

Advertisement

कॉलेज छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जगह वापस बूंदी भेजा, छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ तेज