Rajasthan: महिला टीचर का आरोप, स्कूल स्टाफ ने मुझे गाली दी, थप्पड़ मारे, कॉलर पकड़ कर खींचा ; थाने पहुंचा मामला 

पीड़ित शिक्षिका कविता शर्मा ने बताया कि वह डहलावास विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं और सुबह प्रार्थना के बाद वाइस प्रिंसिपल ने सभी स्टाफ को प्रधानाचार्य की बैठक में बुलाया, जहां षड्यंत्रपूर्वक उन पर गलत आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Alwar News: अलवर जिले के डहलावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के बीच झगड़े का मामला थाने तक पहुंच गया. विवाद के बाद ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर विरोध जताया है. मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के ढहलावास गांव का है, जहां स्कूल के स्टाफ के ऊपर एक महिला शिक्षक के साथ मारपीट का आरोप है. अब इस मामले में पीड़ित शिक्षिका कविता शर्मा ने अकबरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

अध्यापिका का आरोप- गाली गलौज की, थप्पड़ मारे 

पीड़ित शिक्षिका कविता शर्मा ने बताया कि वह डहलावास विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं और सुबह प्रार्थना के बाद वाइस प्रिंसिपल ने सभी स्टाफ को प्रधानाचार्य की बैठक में बुलाया, जहां षड्यंत्रपूर्वक उन पर गलत आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वरिष्ठ अध्यापक योगेश यादव ने गाली-गलौज की, थप्पड़ मारा और कॉलर पकड़कर खींचा.

Advertisement

महिला टीचर का आरोप- स्कूल में होती हैं अनियमितताएं

इस दौरान प्रधानाचार्य सुनीता बाई, वाइस प्रिंसिपल गायत्री दिव्या, जादौन सोनू नरूका, शशि यादव और इंदिरा शर्मा ने उन्हें पकड़कर घसीटा और कक्षा से बाहर कर दिया. शिक्षिका का आरोप है कि विद्यालय में अनियमितताएं और परीक्षा केंद्र में नकल कराई जाती रही है, जिसका उन्होंने विरोध किया था. उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से की थी, जिसके बाद से उनके साथ लगातार गलत व्यवहार किया जा रहा था.

Advertisement

अकबरपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर स्कूल का गेट खुलवाया. पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - बेणेश्वर धाम में हज़ारों भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी, सोम-माही-जाखम संगम पर उमड़ी भीड़