Rajasthan: 'प्रेमिका ने घरवालों के साथ मिलकर की युवक की हत्या, प्रेमी के परिवार को दी सूचना', मृतक के पिता ने लगाए आरोप

Crime News: मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती और उसके परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Alwar murder case: अलवर के खेड़ली कस्बे में काम करने वाला युवक संदिग्ध हालत में मिला. जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो उसकी मौत की पुष्टि हो गई. युवक 2 दिन पहले घर से निकला 20 साल के युवक विकास के साथ मारपीट की गई. गंभीर तौर पर घायल होने के चलते युवक को जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक के परिजनों ने एक युवती व उसके परिजनों के खिलाफ प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव देर रात्रि को गांव लाया गया, जहां घटना को लेकर रोष भी देखने को मिला.

जयपुर ग्रामीण के थाने में मुकदमा दर्ज

मृतक के पिता भाव सिंह ने जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह भी जानकारी सामने आई कि विकास के हॉस्पिटल में भर्ती होने की सूचना उसकी प्रेमिका ने ही दी थी. पिता भाव सिंह जब जयपुर पहुंचे तो पता चला कि उस लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

हॉस्पिटल पहुंचे पिता तो लड़की के परिजन भी थे मौजूद

अस्पताल में लड़की के भाई-बहन, माता-पिता और दो भाभियां भी मौजूद थीं. भाव सिंह ने लड़की के परिजनों पर विकास की हत्या का संदेश जताते हुए मामला दर्ज कराया. लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि परिजन प्रेम प्रसंग को लेकर नाराज थे. युवती के भाइयों ने शटरिंग के बहाने विकास को बुलाया और षड्यंत्र रचकर जयपुर ले गए. जब लड़का पहुंचा तो वहां उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और विकास की मौत हो गई.

काम पर जाने का बोलकर निकला था युवक

जानकारी के अनुसार, बहरामपुर गांव निवासी विकास जाटव 28 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे परिजनों से काम पर जाने का बोलकर गया था. वह बाइक लेकर निकला. अगले दिन, 29 अक्टूबर दोपहर 3 बजे युवती ने फोन कर सूचना दी की विकास जयपुर के निम्स अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. जब भाव सिंह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे तो रात को विकास की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में परिसर को कराया खाली