Alwar News: खेत जाते समय गहरे पानी में डूबा 8 साल का मासूम, भाई के सामने थम गई सांसे

Rajasthan News: अलवर जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के पास अचानक एक 8 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक बच्चे की पहचान मानव के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

 Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा  सामने आया है जिसे देख कर हर किसी की रुह कांप गई. जहां एक नव-निर्मित बांध में डूबने से 8 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक बच्चे की पहचान मानव के रूप में हुई है.

बड़े भाई के साथ खेत की ओर जा रहा था मानव 

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर मानव अपने बड़े भाई के साथ खेत की ओर जा रहा था. दोनों भाई गांव में ही नवनिर्मित बांध की पाल से गुजर रहे थे. इसी दौरान, अचानक मानव का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में जा गिरा. उसके बड़े भाई ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मानव को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

गंभीर हालत में मानव को तुरंत बांध से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया है.

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

विजय मंदिर थाने के हेडकॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने बताया कि  मानव पहली कक्षा का छात्र था और उसके पिता की दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. मां मजदूरी कर तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही है. मासूम की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jodhpur News: मरने के बाद भी नहीं हारा इंसानियत का जज्बा! सेवाराम ने जाते-जाते दो लोगों को दे गए नई जिंदगी का वरदान

Topics mentioned in this article