अलवर में कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, दुधमुंही बच्ची को कूड़े में फेंका

Rajasthan: अलवर जिले के अकबरपुर थाने के पास एक मां ने अपनी नवजात बेटी को जन्म के बाद कूड़े के ढेर में फेंक दिया और चली गई. एक व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुधमुंही बच्ची

Alwar News: राजस्थान के अलवर में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के अकबरपुर थाने के पास एक मां ने अपनी नवजात बेटी को जन्म के बाद कूड़े के ढेर में फेंक दिया और चली गई. एक व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया. उसकी सांसें चल रही थीं. जिसके बाद उन्होंने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

कूड़े के ढ़ेर पड़ी हुई नवजात

घटना अकबरपुर बस स्टैंड की है जहां एक पंचर की दुकान के पास एक नवजात पड़ा मिला. दरअसल पंचर की दुकान मालिक ने सुबह जब अपनी दुकान खोली तो उसे पीछे से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वह आवाज का पीछा करते हुए पीछे गया तो उसने देखा कि वहां एक कूड़े के ढ़ेर पर नवजात पड़ी हुई है. जिसके बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों को इस बारे में बताया, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई. साथ ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को इलाज के लिए अकबरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है नवजात

मामले को लेकर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंचर की दुकान के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची (बच्ची) जिंदा मिली है. साथ ही मामले को लेकर ग्रामीणों से आगे की पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: "ह‍िंदी हमारी पहचान", CM भजनलाल बोले-हिंदी को डिजिटल प्लेटफार्मों पर व्यापक रूप से अपनाना होगा

Topics mentioned in this article