सरिस्का के जंगलों में पेड़ पर उल्टा लटका मिला पैंथर, वन विभाग की टीम ने लिया एक्शन

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों की टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया. रिपोर्ट में दम घुटने से उसकी मौत की बात सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वनकर्मियों ने अधिकारियों को पैंथर के पेड़ पर लटके होने की सूचना दी थी.

अलवर जिले के प्रतापगढ़ इलाके में एक पैंथर पेड़ पर उल्टा मिला. घटना झिरी ग्राम पंचायत के शाखा का गुवाड़ा के पास सरिस्का के जंगलों की है. पैंथर का शिकार करने के आरोप में फॉरेस्ट पुलिस ने आरोपी प्रभु दयाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 26 जनवरी की शाम का है, जब वनकर्मियों ने पैंथर के पेड़ पर लटके होने की सूचना दी थी. डीएफओ राजेंद्र हुड्डा को सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मृत पैंथर को उतारा गया और थानागाजी रेंज के ऑफिस में लेकर आए. तीन वेटरनरी डॉक्टरों की टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया. रिपोर्ट में दम घुटने से उसकी मौत की बात सामने आई है.

घटना के बाद से आरोपी फरार था

पैंथर की उम्र करीब 2 साल है. मामले की छानबीन करने के लिए वनकर्मियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो सामने आया कि प्रभु दयाल मीणा पुत्र किशन मीणा ने शिकार किया है. आरोपी 26 जनवरी को ही फरार हो गया था. इसी के चलते शक और गहरा गया और फिर वन विभाग की टीम ने बुधवार (28 जनवरी) को उसे गिरफ्तार कर लिया.

जंगली सुअरों के लिए लगाया था फंदा

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई की आरोपी ने फसलों को बचाने के लिए जंगली सूअरों को रोकने के लिए फंदा लगाया था. फंदे में जंगली सूअर तो नहीं फंसे, लेकिन यह पैंथर उसमें उलझ गया और दौड़ते हुए पेड़ पर चढ़ गया. पैंथर फंदे तक गया और पेट भींचने से उसकी मौत हो गई. वन विभाग ने फॉरेस्ट एक्ट में शिकार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस में और कौन-कौन शामिल है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से राजस्थान में शराब महंगी, नई आबकारी नीति से बदले रेट और नियम