Rajasthan: अलवर के प्याज ने निकाले किसानों के आंसू! बेहतर दाम न मिलने से बढ़ी टेंशन

Alwar News: अलवर का प्याज स्वाद में मीठा होता है. लेकिन इस बार इसे उगाने वाले किसानों को इसका यह काफी तीखा लग रहा है. इस वजह से बाजारों में उनके चेहरों से चमक गायब हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर का प्याज
NDTV

Alwar onion market: अलवर की प्याज मंडी, नासिक के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. यहां से देश के अलावा दूसरे राज्यों में भी प्याज सप्लाई होता है. अलवर का प्याज स्वाद में मीठा होता है. इसलिए इसकी बहुत डिमांड रहती है. लेकिन इस बार यह प्याज किसानों को बहुत रुला रहा है. मंडियों में इसके अच्छे दाम न मिलने से किसानों के चेहरे मुरझा रहे हैं.

फसल बुवाई का खर्चा भी नहीं पा रहा है निकल

 हालात ऐसे हैं कि भले ही मार्केट में प्याज की आवक शुरू हो गई है, लेकिन अच्छा दाम न मिलने की वजह से किसान फसल बोने की लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसलिए वे काफी निराश हैं. इस साल अलवर क्षेत्र में किसानों ने पिछले साल के बेहतर दाम को देखते हुए, 60 हजार हेक्टेयर भूमि पर प्याज की बंपर बुवाई की थी. हालांकि, पहले अत्यधिक पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ. 

प्रोडक्शन 50 बोरी से घटकर रह गई 25 बोरी

वही दूसरी तरफ जिन किसानों ने जल्दी बुआई की थी, उनका प्याज अब मार्केट में आने लगा है. लेकिन बारिश की वजह से प्रति बीघा प्रोडक्शन 50 बोरी से घटकर करीब 25 बोरी रह गया है. एक बीघा प्याज बोने में किसान को 50,000 से 65,000 रुपये का खर्च आता है. अभी मार्केट में प्याज 200 से 600 रुपये प्रति मन के रेट पर बिक रहा है, जिससे किसानों के लिए अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

मार्केट में डिमांड कम होने से बढ़ी मुश्किलें

व्यापारियों के अनुसार,  मार्केट में अभी कर्नाटक नासिक महाराष्ट्र की प्याज बिक रही है.इसी कारण बाजार में प्याज का स्टॉक बना हुआ है.अलवर की प्याज में नमी रहती है. इसलिए इसे स्टॉक नहीं कर सकते है. ना ही व्यापारी इस प्याज को स्टॉप करते हैं. यह प्याज सीधी मंडी में आती है और यही से देश भर के खरीददार इसे खरीदकर अलग-अलग शहरों में सप्लाई करते हैं. 

यह भी पढ़ें; राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

Advertisement
Topics mentioned in this article