Rajasthan Cyber Fraud: राजस्थान में लगातार साइबर फ्रॉड के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसके लिए राजस्थान के अलवर जिले में 'ऑपरेशन साइबर संग्राम' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि बैंक अकाउंट को किराए पर देकर 4 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मामले में करीब 20 लोगों के अलग-अलग शिकायतें दर्ज हैं. अब यह सभी अकाउंट सीज कर लिए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक अलवर सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले में ऑनलाईन ठगी, सैक्सटोर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध टीम गठित कर विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले (साइबर अपराधियों) को पकड़ने के लिये साइबर संग्राम विशेष अभियान के तहत संदिग्ध खाता धारक (म्यूल अकाउन्ट) की जांचकर तथ्य सामने आने पर विभिन्न तरीकों से साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों को कमीशन पर खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह के विरूद्ध एक प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं.
5 आरोपियों की गिरफ्तारी
- नरेश कुमार मीना पुत्र श्री बनवारी लाल मीना उम्र 23 साल निवासी कलसाडा, थाना मालाखेडा अलवर
- जगदेव मीना पुत्र श्री बल्लू राम जाति मीना उम्र 25 साल निवासी निठारी थाना मालाखेडा जिला अलवर
- सतेन्द्र सैनी पुत्र श्री विश्राम लाल सैनी जाति माली निवासी दल्ला की कोठी बरखेडा थाना मालाखेडा अलवर
- नीरज कुमार पुत्र श्री विश्राम सैनी जाति माली निवासी दल्ला की कोठी बरखेडा थाना मालाखेडा अलवर
- हितेश उर्फ गब्बर पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद जाति माली उम्र 25 साल निवासी बरखेडा थाना मालाखेडा अलवर
आरोपियों द्वारा विभिन्न तरीको से साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग को कमीशन पर बैंक खाता (म्यूल अकाउन्ट) उपलब्ध कराना तथा गिरफ्तार आरोपियान के बैंक खातो की तकरीबन 4 करोड रुपये से अधिक की फ्रॉड राशि संचालन मे संलिप्तता पाई गयी. प्रकरण पर गहनता से अनुसंधान जारी है.
यह कार्रवाई अति. पुलिस अधीक्षक अलवर डॉ तेजपाल सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक अलवर, ग्रामीण डॉ. प्रियंका एवं सहायक पुलिस अधीक्षक शिवानी, वृताधिकारी वृत्त अलवर, ग्रामीण के सुपरविजन में हितेश शर्मा थानाधिकारी मालाखेडा के नेतृत्व में की गई है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: किसान से पटवारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, 15000 की डील... तहसील कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार