अलवर के गोविंदगढ़ कस्बे में दशहरे पर्व की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई. गुरुवार (2 अक्टूबर) को दशहरे मेले में खिलौने बेच रहे यादराम के बेटे की टेंपो की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना गांव मालपुर की है, जहां रावण दहन के दौरान डीजे वाली गाड़ी के चलते हादसा हुआ और 6 साल के देवकरण ने दम तोड़ दिया. बच्चा काफी देर तक मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे मदद काफी देर से मिली. मेले में घायल होने के बाद किसी तरह उसे नजदीक के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. इसके बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन मासूम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
मासूम ऐसे हुआ हादसे का शिकार
दरअसल, डीजे बजा रहा शख्स टेंपो को पीछे ले रहा था, तभी मासूम टेंपो के नीचे आ गया. जब यह हादसा हुआ तब वह शख्स भी डीजे की धुन में नाच रहा था और इस लापरवाही ने मासूम की जान ले ली. जब वह टेंपो पीछे ले रहा था, तब वहां 2 अन्य मासूम भी मौजूद थे. वह दोनों तो भाग गए, लेकिन देवकरण को मौका नहीं मिला और उसके ऊपर टेंपो का पहिया चढ़ गया.
रावण दहन के शोर में दब गई चीख
हालांकि मासूम चीखता रहा, लेकिन रावण दहन के दौरान हो रहे शोर में किसी ने बच्चे की चीख नहीं सुनी. जब दो अन्य मासूम बालकों ने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी तो वह भी एक बार तो उन्हें समझ नहीं पाए. काफी देर के बाद जब मौके पर मौजूद लोग डीजे के पास पहुंचे तो मासूम को डीजे के पहिए के नीचे से निकला. इसके बाद उसे रामगढ़ के उप जिला अस्पताल लाया गया. वहां से अलवर के जिला अस्पताल और फिस एसएमएस हॉस्पिटल (जयपुर) रेफर किया गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में बड़ा हादसा, स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल, 4 बच्चे घायल