Alwar News: अलवर सांसद खेल महोत्सव का रोमांच शनिवार से ही इंदिरा गांधी स्टेडियम में देखने को मिल रहा है.इसी कड़ी में रविवार सुबह अलवर में सरिस्का टाइगर मैराथन दौड़ हुई. जिसमें कई हजार एथलीटों ने हिस्सा लिया. जिसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं. यहां खिलाड़ियों ने कबड्डी, कुश्ती, दौड़, खो-खो समेत अन्य खेलों में दमखम दिखाया. कुछ दिनों से चल रहे सभी सांसद खेल महोत्सव के सभी खेलों के फाइनल मुकाबले अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए. क्रिकेट के फाइनल मुकाबले एक दिन पहले शुक्रवार को ही हो गया था.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिखाई झंडी
इस टाइगर मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. 21 किलोमीटर की दूरी को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया . इसमें करीब 4 हजार प्रतिभागियों ने 21 किलोमीटर दौड़ में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ राज्य मंत्री संजय शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.
4 हजार धावकों ने लगाई दौड़
पिछले करीब 2 महीने से अलवर में सांसद खेल उत्सव का आयोजन जारी है. जिसके जरिए पहले ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया. वहां रजिस्ट्रेशन के जरिए टीमों का गठन किया गया. वहां की विजेता टीमों का लोकसभा के स्तर पर मैच कराए गए. अब सब खेलों के फाइनल मुकाबले हुए हैं. रविवार को सरिस्का टाइगर मैराथन के साथ अलवर सांसद खेल उत्सव का समापन होगा. आगे देश भर में सांसद खेल उत्सव होंगे. जिसको लेकर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने शनिवार को अलवर में आकर अवगत कराया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Accident: कार ने बाइक में मारी टक्कर, पिता और उसके दो बच्चों की मौत; पत्नी गंभीर घायल