Rajasthan: फ्लैट में आग लगी तो मालिक ने बिल्डर पर कर दिया धोखाधड़ी का केस, कहा- 'मेरा 1.5 करोड़ का नुकसान हुआ'

Rajasthan News: अलवर की अमृत कलश सोसायटी में पिछले रविवार को फ्लैट में लगी आग में एक व्यक्ति का करोड़ों का नुकसान हुआ है, जिसके चलते अब उसने बिल्डर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमृत कलश सोसायटी

Alwar News: राजस्थान में अलवर जिले की त्रेहान होम सोसायटी के खिलाफ एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बिल्डर पर धोखाधड़ी से फ्लैट बेचने का आरोप लगाया है. दरअसल, त्रेहान होम सोसायटी के जरिए 'अपना घर शालीमार' में बने 'अमृत कलश सोसायटी' के फ्लैट में बीते रविवार दोपहर अचानक आग लग गई. पुलिस ने इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आग लगने से फ्लैट मालिक को 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान

घटना को लेकर फ्लैट मालिक आनंद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया है. इस आग में उन्हें करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया है. उन्होंने उस दिन की घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि रविवार 19 जनवरी 2025 को वह अपने परिवार के साथ बाजार गए हुए थे. जब वह वापस लौटे तो उन्हें उनके फ्लैट में धुआं उठता दिखाई दिया. जिस पर वह तुरंत फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट के पास गए लेकिन भीषण आग के कारण लिफ्ट काम नहीं कर रही थी.

Advertisement

उन्होंने इसकी जानकारी होम डेवलपर्स के डायरेक्टर अशोक और सोसायटी के सभी मेंटेनेंस अधिकारियों को दी. लेकिन कोई भी कर्मचारी समय पर सोसाइटी में नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं अमृत कलश सोसायटी में लगे फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण नगर निगम की दमकल गाड़ी को बुलाया गया. फिर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

 धोखाधड़ी से फ्लैट बेचने का लगाया आरोप

पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में उन्होंने त्रेहान होम डेवलपर्स के निदेशक अशोक सैनी पर धोखाधड़ी से फ्लैट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सोसायटी में फ्लैट बेचते समय बिल्डर ने जरिए सभी आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (No objection certificate) संबंधित विभाग के जरिए प्राप्त करना बताया गया था. उन्होंने सीधे तौर पर बिल्डर पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें धोखाधड़ी से फ्लैट बेचा है, जिसकी रजिस्ट्री उसने आज तक नहीं कराई है.

Advertisement

100 फ्लैट्स का नहीं है फायर एनओसी

मालिक ने आगे बताया कि सोसायटी में 10 मंजिल तक 100 फ्लैट हैं. इसमें फायर एनओसी नहीं है और न ही रेरा के जरिए एनओसी ली गई है. पूरे फ्लैट में लाइट वायरिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ है. इसके अलावा गीजर का प्वाइंट फोर सीलिंग से होकर गुजरता है. गीजर में खराबी आते ही  फोर सीलिंग में आग लग जाती है.

फ्लैट में लगी का अलार्म सिस्टम है फेल

इसके अलावा उन्होंने बताया कि फ्लैट में ना तो अलार्म सिस्टम है ना सिक्योरिटी सिस्टम है.फ्लैट में लिफ्ट लगी हुई है लेकिन पावर बैकअप नहीं होने के कारण फ्लैट में लाइट जाने पर वह काम नहीं करती है.इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक का सिस्टम भी बेहद खराब है. यहां पर रखे गए किसी भी कर्मचारियों को कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है. ना ही दमकल की व्यवस्था है.

वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय पुनिया ने बताया कि आनंद गुप्ता ने फ्लैट नंबर 410 को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. यह फ्लैट उनकी पत्नी और बंटी के नाम से है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और  जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Video: बारां में सड़क पर गुंडागर्दी करते बजरी ठेकेदारों का वीडियो वायरल, लाठी-डंडो से मारपीट करते दिखे

Topics mentioned in this article