Rajasthan: अलवर में सीवरेज चैंबर में ग‍िरा सफाईकर्मी, बचाने उतरा 15 साल का क‍िशोर; दोनों की मौत 

Rajasthan: घटना से नाराज पर‍िजन और वाल्‍मीक‍ि समाज के लोगों ने ह‍िंडौन रेलवे फाटक पर जाम लगा द‍िया. प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में सीवरेज चैंबर से गैस र‍िसाव होने से सफाईकर्मी लच्‍छी हर‍िजन (बाएं) और आकाश (बाएं) की मौत हो गई.

Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में शनिवार (19 अप्रैल) को एक दर्दनाक हादसा हो गया.  नवकार वाटिका कॉलोनी में सीवरेज चैंबर की सफाई के दौरान गैस रिसाव के कारण एक सफाईकर्मी और उसे बचाने उतरा 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मजदूर लच्छी हरिजन (50), जो पिछले कई दिनों से सफाई का कार्य कर रहा था, सुबह करीब 9 बजे 8 फीट गहरे चैंबर में सफाई करने उतरा.  

उसके साथ सफाईकर्मी नितिन हरिजन और उसका भतीजा आकाश (15) बाहर खड़े थे.  अचानक लच्छी हरिजन बेहोश होकर चैंबर में गिर पड़ा.  यह देखकर आकाश उसे बचाने के लिए चैंबर में उतरा, लेकिन जहरीली गैस के प्रभाव से वह भी अचेत होकर पानी में गिर गया. 

रस्‍सी के सहारे बाहर न‍िकाला 

बाहर खड़े नितिन और सोसाइटी कर्मचारी जितेश ने तुरंत अन्य लोगों को बुलाया.  दोनों को रस्सियों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लच्छी और आकाश को मृत घोषित कर दिया. 

नाराज प‍र‍िजन ने हंगामा क‍िया.

गुस्साए परिजन ने किया प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा.  मृतकों के परिजन और वाल्मीकि समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और आक्रोश जताया.  उन्होंने सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग करते हुए हिंडौन रेलवे फाटक पर जाम लगा दिया.  मौके पर जमकर नारेबाजी हुई. 

Advertisement

आर्थि‍क मदद पर माने पर‍िजन 

करीब ढाई घंटे की बातचीत के बाद नवकार वाटिका डेवलपर और मृतक परिवार के बीच 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पर सहमति बनी, जिसके बाद जाम हटाया गया. 

 ठेका लच्छी हरिजन के पास था

बताया जा रहा है कि नवकार वाटिका सोसाइटी में सीवरेज लाइन डालने का ठेका सफाईकर्मी लच्छी हरिजन के पास था.  यह हादसा लापरवाही और सुरक्षा उपायों के अभाव में हुआ, जिससे दो जानें चली गईं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पेपर लीक से युवाओं के सपने टूटे', शेखावाटी प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला