Rajasthan: शादी से 10 दिन पहले फांसी के फंदे पर लटक गई युवती, परिजनों का आरोप- लड़के का परिवार जिम्मेदार

Alwar News: मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी से पहले ही मानसिक तनाव पैदा किया जा रहा था, जिसके चलते बेटी ने यह कदम उठा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना के बाद परिजन सदमें में हैं. हॉस्पिटल के बाहर जमा लोग.

Alwar girl suicide before marriage: अलवर में 27 वर्षीय युवती ने शादी से 10 दिन पहले सुसाइड कर लिया. युवती सैजल विजय का शव घर में फंदे पर लटका मिला. परिजन देर रात अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरावली विहार की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. इस मामले में मृतका के परिजनों ने लड़के के परिवार पर आरोप लगाए हैं. पुलिस दोनों पक्षों के दावों की जांच कर रही है और पूछताछ जारी है. सैजल के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं.

शादी से पहले ही बनाया जा रहा था तनाव

एसआई इशराक ने बताया कि सैजल की शादी 10 दिसंबर को भोपाल (मध्यप्रदेश) में होने वाली थी. परिजनों के मुताबिक, घर में शादी की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी थी. घटना के बाद लड़की पक्ष के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी को लेकर उन पर दबाव बनाया जा रहा था. उनका कहना है कि शादी से पहले ही मानसिक तनाव पैदा किया जा रहा था, जिसके चलते बेटी ने यह कदम उठा लिया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है. अब मामले की जांच जारी है. इस घटना ने एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य और वैवाहिक दबाव जैसे मुद्दों पर गहरी चर्चा छेड़ दी है. परिवारों के बीच संवाद की कमी और भावनात्मक बोझ कई बार युवा जीवन को संकट में डाल देता है.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में धारीवाल की याचिका खारिज, एकल पट्टा मामले में गिरफ्तारी पर लगी रोक रहेगी बरकरार