Indira Meena MLA: बामनवास की कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कार में बैठे एक शख़्स को नीचे उतरने के लिए कह रही हैं, इसी दौरान बहस के बीच वो उसका गिरेबान पकड़ती हैं और शर्ट फट जाती है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सवाई माधोपुर के बोंली का है, जहां अंबेडकर सर्किल पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.
इंदिरा मीणा का कहना है कि भाजपा के लोगों ने बोली के आंबेडकर सर्कल पर हो रहे रंग रोगन के काम में बाधा डाली और तोड़फोड़ की, जिसके बाद वहां विवाद हो गया. मौक़े पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कथित तौर पर आंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों को घेर लिया.
विधायक इंदिरा मीणा ने इस घटना की जानकारी देते हुए 'एक्स' लिखा, ''आज बौंली में संविधान विरोधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विरोधियों का चेहरा बेनकाब हो गया. हमने बौंली मे 2022 में आंबेडकर सर्कल का निर्माण कराया था, जिसका सौन्दर्यीकरण कार्य चल रहा है.
लेकिन बाबा साहब की जयंती के कुछ घंटे पहले ही बाबा साहब विरोधी कुछ भाजपा के असमाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर निर्माण कार्य को पुलिस की मौजूदगी मे रुकवाया गया और पूर्व में हुए उद्घाटन की पट्टिका और टाइलों को तोड़ा गया. ''
यह भी पढ़ें - 'SDM साहब दब्बू मत बनो' MLA इंदिरा मीणा का दावा- बौंली में भाजपा के लोगों ने की अंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़