Rajasthan Politics: राजस्थान के सरहदी जिलों में जारी टेंशन के बीच हनुमान बेनीवाल का बड़ा फैसला, सांसद बोले- हमारे लिए देश सर्वोपरि

RLP Protest Postponed: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी हमलों के मद्देनजर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में जारी अपना धरना 13 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा फैसला लिया है.

Rajasthan News: राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 रद्द कराने और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन जैसी मांगों को लेकर जयपुर में जारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना 13 मई तक स्थगित कर दिया गया है. आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि देश हमारे लिए सर्वोपरि है. देश-प्रदेश के जवान और किसान आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. संकट के इस समय में हमने सर्वसम्मति से धरना स्थगित करने का फैसला किया है.'

'टिक नहीं पाएगा पाकिस्तान'

हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वे कह रहे हैं, 'मुझे उम्मीद हैं कि स्थितियां1-2 दिन में ठीक हो जाएंगी, क्योंकि पाकिस्तान इंडिया आर्मी के सामने टिक नहीं पाएगा. भारत की सेना दुनिया की नंबर-1 सेना है. दिल्ली की सरकार ने सेनाओं को पूरी छूट दे दी है. ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिखा दिया है कि आतंकवाद फैलाने वाले को अंदर घुस के मारा जाएगा. इंडियन आर्मी धन्यवाद की पात्र है.'

Advertisement
Advertisement

26 अप्रैल से जारी था धरना

आरएलपी ने इस आंदोलन की शुरुआत 26 अप्रैल को की थी. उस वक्त बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर राजस्थान के युवाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था. नागौर सांसद ने कहा था कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक में शामिल सभी लोगों को पकड़ने का वादा किया था. अब वे अपना वादा भूल गए हैं और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने में विफल रहे हैं. अब युवाओं को न्याय दिलाने के लिए आरएलपी जयपुर में प्रदर्शन शुरू करेगी, जिसके तहत एसआई भर्ती परीक्षा- 2021 रद्द करने की मांग की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Live: राजस्थान के सरहदी जिलों में स्कूल के बाद अब कॉलेज भी बंद, परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित

यह VIDEO भी देखें