अमीनुद्दीन खान ने श‍िव मंद‍िर के रास्ते पर बना द‍िया था होटल, अब बुलडोजर से क‍िया जमींदोज 

करौली में सट्टा क‍िंग और दंगे के आरोपी अमीनुद्दीन खान पर पुल‍िस-प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकार जमीन पर होटल के लिए बने बिल्डिंग पर बुलडोजर चल रहा है.

करौली में पथराव और दंगे के आरोपी अमीनुद्दीन खान के अवैध भवन (होटल के ल‍िए बना था) को प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है, जो शहर के अंबेडकर सर्किल क्षेत्र में स्थित है. अमीनुद्दीन पूर्व सभापत‍ि का बेटा है. नगरपरिषद करौली ने जांच में अनियमितताएं म‍िलने पर भवन से संबंधित पट्टा और निर्माण स्वीकृति को निरस्त कर दिया था. पट्टा निरस्त करने के बाद आज प्रशासन ने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा द‍िया. इस दौरान भारी संख्‍या में पुल‍िस फोर्स तैनात है. प्रशासन‍िक अध‍िकारी भी मौजूद हैं.

बिल्डिंंग गिराने की चल रही थी मांग 

आरोप है कि यह भवन सरकारी जमीन पर बनाया गया था, जो शिव मंदिर का रास्ता भी था. इसको लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन लगातार विरोध कर रहे थे, और अवैध निर्माण ध्वस्त करने की मांग कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शहर के मुख्य चौराहों, तिराहों और बाजार में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 

पुलिस फोर्स तैनात.

ADM और SDM मौके पर तैनात 

मौके पर एडीएम हेमराज परिडवाल, एएसपी गुमना राम, एसडीएम प्रेमराज मीणा और डीएसपी अनुज शुभम सहित कई थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण, पट्टा नियमों के उल्लंघन और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. 

एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण कर रखा बिल्डिंग भी का एक पोर्शन अवैध था, उसको चिन्हित करके अतिक्रमण अवैध  निर्माण हटाने की कार्रवाई नगरपालिका प्रशासन ने की गई है. टेक्निकल कर्मियों के जांच करने के बाद पट्टा को निरस्त कर दिए गए हैं. मंजिल को ध्वस्त करने को कार्रवाई जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान के इस गांव में एक भी मुस्‍ल‍िम नहीं फिर भी नाम पड़ गया मोहम्‍मदपुरा, अब बदल गया नाम 

Topics mentioned in this article