Rajasthan: "मैं अमित शाह का सलाहकार और मेरा भाई IPS", म‍िलने आई लड़की से युवक ने डायमंड का न‍ेकलेस और ब्रेसलेट छीना

Rajasthan: कभी क‍िसी को बड़े नेताओं का सलाहकार बताता था तो कभी पुल‍िस अध‍िकार‍ियों का र‍िश्‍तेदार बनकर लोगों को ठगता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी सलाहकार को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan: जयपुर पुल‍िस ने एक फर्जी अध‍िकारी को ग‍िरफ्तार कर लिया. लड़की की श‍िकायत पर पुल‍िस ने कार्रवाई की. आरोपी नीरज कुमार लड़की से फेसबुक पर दोस्‍ती की. खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह का सलाहकार और भाई को गोवा कैडर का IPS अध‍िकारी बताकर लड़की से 15 लाख रुपए की मांग करने लगा. जब उसने इतने पैसे नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने लड़की से डायमंड के नेकलेस और ब्रेसलेट छीन लिया. क‍िसी को बताने पर उठवा लेने की धमकी दी.

लड़की ने थाने में दर्ज कराया केस 

लड़की ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुल‍िस ने केस दर्ज करके आरोपी नीरज कुमार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. नम्बर प्लेट पर लाल पट्टी लगी एक कार को भी जब्त किया है. आरोपी के ऊपर पहले भी अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था.

Advertisement

फेसबुक पर लड़की से दोस्ती की 

डीसीपी (IPS) ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक लड़की ने जयपुर एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने पुल‍िस को दी तहरीर में बताया कि उसके फेसबुक पर एक व्यक्ति ने फ्रेंड र‍िक्‍वेस्‍ट भेजी. एक्‍सेप्‍ट करने के बाद वह मैसेंजर पर मैसेज करने लगा. उसने खुद को गृहमंत्री अम‍ित शाह का सलाहकार बताया. प‍िता को पुल‍िस अध‍िकारी और भाई को गोवा कैडर का आईपीएस अध‍िकारी बताया. रोज मैसेज करके बात करता था.

Advertisement

15 लाख रुपए की करने लगा डिमांड 

करीब एक महीने बाद उसे अपना नाम दीपक शर्मा बताकर 15 लाख रुपए की ड‍िमांड करने लगा. रुपए नहीं देने पर धमकियां देने लगा. ड्राइवर और लड़की को बार-बार फोन करके टॉर्चर करने लगा. लड़की डरकर जयपुर आ गयी और जवाहर सर्किल के पास म‍िलने के ल‍िए बुलाया. युवक पैसे की मांग करने लगा. जब लड़की ने कहा क‍ि इतने पैसे उसके पास नहीं हैं तो उसने जबरन डायमंड का निकलेस और हाथ की ब्रेसलेट छीन ल‍िया. क‍िसी को बताने पर बदमाशों से उठवाने की धमकी दी. मामला 7 जुलाई का है. 

Advertisement

CCTV फुटेज के आधार पर युवक गिरफ्तार 

CCTV के आधार पर पुल‍िस ने आरोपी नीरज कुमार पुत्र भगवान सहाय को गिरफ्तार कर ल‍िया. वह करौली ज‍िले के ह‍िंडोन स‍िटी सदर थाना क्षेत्र के मनेमा गांव का रहने वाला है. पुल‍िस ने आरोपी को जवाहर सर्क‍िल थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी से ग‍िरफ्तार क‍िया है. उसके पास से डायमंड का नेकलेस सेट और ब्रेसलेट बरामद हुआ है. एक कार भी बरामद हुई है. पुल‍िस आरोपी को र‍िमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: "जैसलमेर को कहीं कश्‍मीर न बना दें असामाजिक तत्व", बीजेपी व‍िधायक महंत प्रतापपुरी को डर; सीएम को ल‍िखा पत्र

Topics mentioned in this article