Amit Shah in Kotputli Balnath Ashram: राजस्थान के कोटपूतली में रविवार को रामनवमी के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे. अमित शाह ने कोटपूतली के बालनाथ आश्रम में बाबा की समाधि और धूणी पर धोक लगाई. आश्रम में पिछले एक वर्ष से चल रहे रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ के समापन के अवसर पर उन्होंने यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी.
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि "मैं बहुत कम आयु से सार्वजनिक कार्यक्रमों से जुड़ा हूं, धार्मिक कार्यक्रमों में भी गया हूं. लेकिन इस तरह समाज को जोड़ने वाला कार्यक्रम मैंने नहीं देखा. यहां निराश लोगों को चेतना मिली है. बेसहारा को धर्म का सहारा मिला है."
"यहां बेसहारा को धर्म का सहारा मिला"
इस दौरान अमित शाह ने जय श्री राम के नारे के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि आज रामनवमी है, पिछले साल ही रामलला अपने घर में विराजे हैं. मैं बाबा बालनाथ जी की स्मृति को प्रणाम करना चाहता हूं. यज्ञ के माध्यम से 1 साल से सभी वर्ग को, सभी जाति के लोगों को जोड़े रखा है, मैं बाबा बस्तीनाथ जी को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने यंत्र दिया है उन्हें प्रणाम करता हूं. शाह ने कहा कि मैं यहां भाषण करने नहीं आया था, बाबा बस्तीनाथ जी का आशीर्वाद लेने आया था.
बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु
इसके बाद शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेशनल हाईवे पर स्थित समाधि स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और मातृशक्ति की उपस्थिति रही. धार्मिक आस्था के साथ-साथ इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी दिन भाजपा का स्थापना दिवस भी है.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मां सिद्धिदात्री की पूजा की, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया कन्या पूजन