विज्ञापन
Story ProgressBack

अमित शाह राजस्थान में फूकेंगे 9 लोकसभा सीटों पर चुनावी बिगुल, देखें उनके दौरे का पूरा शेड्यूल

अमित शाह राजस्थान दौरे के जरिए एक-दो नहीं बल्कि 9 सीटों को साधने की तैयारी की है. क्योंकि शाह उदयपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग में दौरा करने वाले हैं.

Read Time: 4 min
अमित शाह राजस्थान में फूकेंगे 9 लोकसभा सीटों पर चुनावी बिगुल, देखें उनके दौरे का पूरा शेड्यूल
अमित शाह करेंगे राजस्थान का दौरा

Amit Shah in Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब अलग-अलग राज्यों में बिगुल फूंकने को तैयार है. इस बीच राजस्थान में बीजेपी के मिशन 25 के लिए अमित शाह रणनीति के तहत प्रचार प्रसार का आगाज करने वाले हैं. इसके लिए अमित शाह 20 फरवरी को राजस्थान का दौरा करने वाले हैं. अमित शाह अपनी चुनावी रैली में केवल जनता ही नहीं बल्कि बूथ लेवर से लेकर राज्य स्तर तक के नेताओं में जान फूकेंगे.

अमित शाह राजस्थान दौरे के जरिए एक-दो नहीं बल्कि 9 सीटों को साधने की तैयारी की है. क्योंकि शाह उदयपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग में दौरा करने वाले हैं. बीजेपी ने राजस्थान के लिए लोकसभा क्षेत्र को कलस्टर में बांटा है. जिसमें 8 कलस्टर हैं. इसमें से तीन कलस्टर में शाह दौरा करने वाले हैं. 

इन 9 सीटों पर अमित शाह फूकेंगे चुनाव बिगुल

उदयपुर दौरे के जरिए उदयपुर, चित्तौड़ और डूंगरपुर सीट को साधेंगे. वहीं, बीकानेर दौरा से बीकानेर, गंगानगर और चूरू लोकसभा सीट को साधेंगे. जबकि जयपुर दौरे के जरिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दौसा सीट को साधने की तैयारी है.

चलिए आपको बताते हैं अमित शाह 20 फरवरी को राजस्थान में कब आगमन करेंगे और कब, कहां कितने बजे पहुंचेंग. इसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है.

20 फरवरी अमित शाह का पूरा शेड्यूल

10:30 बजे प्रस्थान 6 ए. (आवास) कृष्णा मेनन मार्ग, दिल्ली- सड़क मार्ग द्वारा

10:45 बजे आगमन AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली

10:50 बजे प्रस्थान AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली- IAF हवाई जहाज द्वारा

11:50 बजे आगमन बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान

11:55 बजे प्रस्थान बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

12:10 बजे आगमन पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान

12:10 बजे से 13:10 बजे तक

समिति बैठक के लिए आरक्षित स्थान - पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान

13:15 बजे प्रस्थान पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

13:25 बजे आगमन बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान

13:30 बजे प्रस्थान बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा (LUNCH ON BOARD)

14:30 बजे आगमन डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान

14:35 बजे प्रस्थान डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

14:55 बजे आगमन कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान

14:55 बजे से 15:55 बजे तक

सम्मेलन के लिए आरक्षित स्थान - कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान

16:00 बजे प्रस्थान कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

16:20 बजे आगमन डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान

16:25 बजे प्रस्थान डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा

17:10 बजे आगमन जयपुर एअरपोर्ट, जयपुर, राजस्थान

17:15 बजे प्रस्थान जयपुर एअरपोर्ट, जयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

17:25 बजे आगमन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान

सम्मेलन के लिए आरक्षित स्थान - माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान -

18:35 बजे प्रस्थान माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

18:50 बजे आगमन जयपुर एअरपोर्ट, राजस्थान

18:55 बजे प्रस्थान जयपुर एअरपोर्ट, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा (DINNER ON BOARD)

19:40 बजे आगमन AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली

19:45 बजे प्रस्थान AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली- सड़क मार्ग द्वारा

20:00 बजे आगमन 6 ए (आवास) कृष्णा मेनन मार्ग, दिल्ली

अमित शाह के दौरे के लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है. वहीं, उनकी Z+ सुरक्षा पहले ही तैनात है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आदेश में कहा गया है कि CRPF, राजस्थान पुलिस, दिल्ली पुलिस, और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच प्रभावी ढंग से उपयुक्त समन्वय किया जाए और गृह मंत्री के आवागमन के माध्यम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी पहलू सुनिश्चित करने के लिए एडवांस ASL किया जाए. उनके ठहरनें और आवागमन के दौरान अभेद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त और व्यापक उपाय किए जाएं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस का एक और दिग्गज छोड़ने वाला है पार्टी, बोला- देखिए जी अति हो गई, बंधुआ मजदूर नहीं है...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close