Rajasthan News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वे कोटपूतली जिले के पावटा में चल रहे रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. अमित शाह इस महायज्ञ में पूर्णाहुति देंगे और उसके बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे बाबा बालकनाथ की समाधि के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना करेंगे.
1 लाख लोगों के जुटने की संभावना
केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से पावटा पहुंचेंगे. उनके लिए सभास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक अस्थायी हेलीपेड तैयार किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही, बावड़ी स्थित मंदिर परिसर में एक विशाल पांडाल तैयार किया जा रहा है, जहां कार्यक्रम आयोजित होगा. अनुमान है कि इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं.
एक साल से चल रहा है महायज्ञ
रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन एक साल से बाबा बालकनाथ आश्रम में किया जा रहा है. यह महायज्ञ देश में शांति और धर्म की स्थापना के उद्देश्य से चल रहा है. बाबा बालकनाथ आश्रम में चल रहा यह महायज्ञ हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार, विश्व शांति और कल्याण के लिए किया जा रहा है. इसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. महायज्ञ के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उपस्थिति से आयोजन को और अधिक भव्यता मिलेगी.
राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौरा
अमित शाह की इस यात्रा को राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद यह उनकी पहली बड़ी यात्रा होगी. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा धार्मिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, PM Modi की तारीफ में अजमेर दरगाह दीवान के बेटे ने कह दी बड़ी बात
ये VIDEO भी देखें