आर्मी की ट्रक में लगी आग... केबिन में बैठे थे सेना के जवान, बॉर्डर पर जा रही थी दो ट्रक

जैसलमेर में आर्मी की दो ट्रक बॉर्डर की ओर जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर ट्रक के पिछले हिस्से में अचानक से आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सम रोड पर विजय स्तंभ के पास आर्मी के एक ट्रक में अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि ट्रक के केबिन में सेना के दो जवान बैठे थे. यह हादसा गुरुवार (6 नवंबर) को शाम करीब 4.45 बजे हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने बताय कि ट्रक पर एक JCB रखी हुई थी, जो बिजली के तारों के संपर्क में आ गई. वहीं जेसीबी में जूट से बना सामान रखा गया था. इस वजह से आग तेजी से पकड़ कर धूं-धूं कर जलने लगी.

जवानों को नहीं पता चला ट्रक में लग गई है आग

जानकारी के अनुसार जैसलमेर से बॉर्डर की तरफ दो ट्रक निकले थे, दोनों ट्रक पर जेसीबी थी. इसमें एक ट्रक पर रखी जेसीबी का ऊपरी हिस्सा बिजली के तारों के संपर्क में आ गया. तार के अड़ते ही शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी. जिस समय आग लगी उस दौरान सेना के जवानों को इसके बारे में पता नहीं था. विजय स्तंभ के पास मौजूद कंबल बेचने वाले गंगा और उनकी पत्नी ने सेना के जवानों को चिलाकर आवाज लगाई, तब जवान ट्रक से उत. इसी दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरु किया.

दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. समय रहते कार्यवाही होने से बड़ी दुर्घटना टल गई. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. हालांकि ट्रक और JCB के कुछ हिस्से जलकर क्षतिग्रस्त हो गए.

1 घंटे तक यातायात प्रभावित

गौरतलब है कि यह इलाका पर्यटकों से भरा रहता है और विजय स्तंभ के आसपास लगातार आवाजाही रहती है. अचानक उठी लपटों को देखकर कुछ देर तक मौके पर हड़कंप मचा रहा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया. करीब 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. अधिकारियों के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण ओवरहेड बिजली तारों के संपर्क से हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग में वंदे मातरम के बाद ही पूरा होगा एटेंडेंस, शाम को होगा राष्ट्रगान