Rajasthan: अरबों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा के लिए रातों रात खड़ी कर दी दीवार, सुबह चल गया बुलडोजर

नगरपरिषद को सूचना मिली कि बुधवार रात को झुंझुनूं में रोडवेज बस डिपो के पास एक जमीन पर देर रात कुछ लोगों द्वारा दीवार खड़ी कर कब्जे का प्रयास किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नगरपरिषद ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया
NDTV

राजस्थान के झुंझुनूं शहर में सरकारी जमीन पर कब्जे की एक कोशिश की गई जिससे हड़कंप मच गया. शहर की एक बेशकीमती जमीन पर रात अंधेरे में अवैध कब्जा करने के लिए निर्माण कर दिया गया. लेकिन अगले दिन स्थानीय प्रशासन पता चलते ही मौके पर पहुंचा और उसने भारी सुरक्षाबल की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया.

रात को बना डाली दीवार

तहसीलदार महेंद्र मूड ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नगरपरिषद को सूचना मिली कि बुधवार रात को झुंझुनूं में रोडवेज बस डिपो के पास एक जमीन पर देर रात कुछ लोगों द्वारा दीवार खड़ी कर कब्जे का प्रयास किया गया.  

सुबह होते ही जब इस बात की जानकारी मिली तो प्रशासन हरकत में आया और नगरपरिषद का अतिक्रमणरोधी दस्ता मौके पर पहुंच गया. इसके बाद तहसीलदार एवं मौके के मजिस्ट्रेट महेंद्र मूड की देखरेख में दीवार पर बुलडोजर चलाया गया और उसे पूरी तरह हटा दिया गया.

इसके साथ ही जमीन पर रातोंरात रखी गई थड़ियों को भी जब्त कर लिया गया. हालांकि, कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने हल्का विरोध भी जताया, लेकिन तहसीलदार और पुलिस ने समझाइश कर स्थिति को शांत कराया. 

Advertisement

दीवार को गिराकर मलबे को हटा दिया गया
Photo Credit: NDTV

किसने बनाया पता नहीं

तहसीलदार महेंद्र मूड ने कहा,"अभी कोई भी सामने नहीं आया है कि यह दीवार किसने बनवा दी. हम जिनसे भी पूछ रहे हैं वह कोई भी जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं." हालांकि, अभी जांच कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अवैध कब्ज़े की इस कोशिश के पीछे किन लोगों का हाथ हो सकता है.

नगरपरिषद अधिकारियों के अनुसार रोडवेज बस डिपो के पास स्थित यह जमीन अत्यंत मूल्यवान है, जिस पर अवैध कब्जे रोकने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. नगरपरिषद ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को सख्ती से अंजाम दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: कचरा छांट रहा था सफाईकर्मी जब दहल गया दिल...पड़ा था नवजात बच्ची का शव, गले में रस्सी का फंदा

Topics mentioned in this article