अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 25 हजार रखा था इनाम... लोकल मदद का करता था काम

अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर की गैंग के कारिंदो को लोकल स्तर पर मदद उपलब्ध करवाने वाले 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गुरुवार (20 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है. अब पुलिस बिश्नोई गैंग और उनसे ताल्लुक रखने वाले अन्य गैंग को लेकर पर्दाफाश करने की तैयारी कर रही है. वहीं अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर गैंग से जुड़े गुर्गों की तलाश में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. अब श्रीगंगानगर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर की गैंग के कारिंदो को लोकल स्तर पर मदद उपलब्ध करवाने वाले 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गुरुवार (20 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया. 

सदर थाना पुलिस अब इस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम रिछपाल उर्फ शीशपाल निवासी महियावाली है.

रंगदारी और हत्या की धमकी देने के मामले में हुई जांच 

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दूहन ने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2025 को एक व्यापारी द्वारा रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस थाना सदर में दर्ज कराई गई थी. इस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न साक्ष्यों के साथ गैंग के सदस्यों की पहचान की. पुलिस ने 18 जुलाई को गैंग के तीन सदस्यों दिलप्रीत उर्फ डीके, विष्णु उर्फ निज्जा, और अनिल को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.

रेकी और रुपया उपलब्ध कराता था रिछपाल

जांच में खुलासा हुआ कि ये तीनों अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर गैंग के कारिंदे कार्तिक जाखड़ के लिए स्थानीय स्तर पर रेकी करते हैं और इन्हें रुपये की व्यवस्था रिछपाल उर्फ शीशपाल द्वारा कराई जाती थी. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दूहन के अनुसार इस मामले में गुरविंद्र सिंह उर्फ बब्बू पहले गिरफ्तार किया जा चूका है वह भी इस गैंग के कारिंदो को लोकल स्तर पर मदद उपलब्ध करवाता था. 

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और आर्थिक नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. बता दे कि पिछले कुछ समय से श्रीगंगानगर में गैंगस्टर्स द्वारा धमकियों का सिलसिला बढ़ा है. जिस पर पुलिस सख्ती बरत रही है और इस गैंगस्टर्स के लोकल नेटवर्क को समाप्त करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ेंः शादी के बाद हनीमून पर निकला था कपल... चढ़े पुलिस के हत्थे, नाकाबंदी में गाड़ी चेक हुई तो रह गए सब हैरान

Advertisement