EC SIR Second Phase Announces: बिहार में वोटर लिस्ट की एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की है, दूसरे चरण में जिन राज्यों में वोटर लिस्ट की एसआईआर होगी, उनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे 12 राज्य हैं.
अब इस मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि करीब 20 साल पहले भी SIR प्रक्रिया हुई पर तब कोई विरोध नहीं हुआ. अब चुनाव आयोग ने ही ऐसा माहौल बना दिया जिससे आमजन के मन में शक पैदा हुआ है.
''12 राज्यों में SIR पर आगे बढ़ना उचित नहीं लगता''
गहलोत ने कहा कि जब SIR की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो 12 राज्यों में SIR पर आगे बढ़ना उचित नहीं लगता है. भारत में संविधान लागू होने के बाद पहले दिन से सभी को मताधिकार दिया गया. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में महिलाओं एवं अश्वेतों को मताधिकार मिलने में दशकों लग गए. SIR से जनता के मन में मताधिकार छीने जाने की आशंका पनप गई है.
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, राजस्थान में भी होगा SIR, क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी? जानें हर जरूरी बात