जयपुर में थम नहीं रहा 'हिट एंड रन' का कहर, अब चंदवाजी में कार ने युवक को उड़ाया; बाइक सवार जांबाजों ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा

Jaipur Hit And Run: जयपुर में ऑडी कांड और आमेर की घटना के बाद अब चंदवाजी (जयपुर ग्रामीण) में एक और 'हिट एंड रन' का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने कार सवार चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'ऑडी कांड' की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी इलाके में एक और खौफनाक हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है. तालामोड़ के पास नेशनल हाईवे-48 पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की.

जमवारामगढ़ के कालूराम गंभीर रूप से घायल

हादसा देर रात तालामोड़ के पास हुआ. जमवारामगढ़ निवासी कालूराम गुर्जर नेशनल हाईवे पार कर रहे थे, तभी काल बनकर आई एक बेकाबू कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कालूराम उछलकर दूर जा गिरे. उनके पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत निम्स (NIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बाइक सवार युवकों की बहादुरी, पीछा कर कार को घेरा

हादसे के बाद कार चालक ने इंसानियत दिखाने के बजाय गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी और मौके से फरार होने लगा. लेकिन वहां मौजूद स्थानीय युवकों ने हिम्मत दिखाई और फिल्मी स्टाइल में अपनी बाइक से कार का पीछा शुरू कर दिया. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद युवकों ने कार को रुकवा लिया और चालक समेत उसमें सवार सभी लोगों को पकड़ लिया.

कार में सवार थे 4 लोग, पुलिस ने किया डिटेन

सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार में सवार चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह जांच की जा रही है कि कहीं कार सवार नशे में तो नहीं थे.

Advertisement

जयपुर में 'हिट एंड रन' की झड़ी से आक्रोश

पिछले कुछ दिनों में जयपुर और आमेर क्षेत्र में लगातार हिट एंड रन के मामले सामने आए हैं. ऑडी कार हादसे के बाद अब चंदवाजी की इस घटना ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर रफ्तार का कहर जानलेवा साबित हो रहा है और पुलिस को तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हालांकि चंदवाजी SHO हीरालाल सैनी ने बताया कि घायल युवक डिवाइडर से मोटरसाइकल कूदाकर रोड क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान जयपुर की तरफ जा रही कार से टक्कर हो गई थी, जिसमें युवक घायल हो गया था. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर चारों कार सवार युवकों को डिटेन किया. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- रईसजादे ने Audi से 16 लोगों को रौंदा... उजाड़ा परिवार, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

LIVE TV