अंता विधानसभा वोटिंग से पहले छावनी में तब्दील, 268 बूथों पर कितने से कितने बजे तक होगा मतदान

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार को होगा. 2,28,264 मतदाता करेंगे 15 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anta Assembly Seat Voting: राजस्थान में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार यानी 11 नवंबर को करवाया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. अंता विधानसभा सीट पर मतदान के लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. यहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और स्थानीय पुलिस की पूरी फौज लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक  3077 पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. अंता विधानसभा में 268 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराई जाएगी.

अंता के लिए मतदान दल सोमवार को रवाना हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अंता में विधानसभा उपचुनाव के लिए 268 मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा.

कुल 2,28,264 मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे जिनमें 1,16,783 पुरुष तथा 1,11,477 महिलाएं शामिल हैं. महाजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

सुरक्षा के लिए पूरी फौज

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. कुल 3077 पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, मतदान केन्द्रों के लिए 268 सक्रिय मतदान दल व 29 रिजर्व मतदान दलों का गठन किया गया है, जिनमें कुल 1240 कर्मचारी लगाए गए हैं.

बता दें अंता विधानसभा सीट पर वैसे तो 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन यहां त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. जिसमें भाजपा ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनावी मैदान में हैं. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा बीजेपी और कांग्रेस दोनों को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में हैं. गौरतलब है कि यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा को सजा होने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई है.

Advertisement