Anta By election result: अंता उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया को बड़ी बढ़त, नरेश मीणा करीब 8 हजार वोट से पीछे

Anta assembly seat By Election: कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया 37 हजार से ज्यादा वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. 10वें राउंड के काउंटिंग के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा काफी पिछड़ चुके हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा

Anta By Election Result 2025: अंता उपचुनाव में 10वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया बड़ी बढ़त ले चुके हैं. 10वें राउंड के बाद प्रमोद भाया को 37 हजार 158, नरेश मीणा को 29 हजार 964 वोट और बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 26 हजार 932 वोट मिले हैं. अब तक कुल 97 हजार 177 वोटों की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस के लिए यह सीट जीतना जरूरी है. ताकि पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का दबदबा बरकरार रख सके और हाड़ौती क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर सके.

रिकॉर्ड मतदान के बाद मुकाबला कड़ा

रिकॉर्ड तोड़ 80% से ज्यादा मतदान के बाद त्रिकोणीय मुकाबला रोचक और कड़ा हो गया है. आज सुबह 8 बजे से बारां पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसके साथ ही ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुल गया है.

वसुंधरा राजे के गढ़ में बीजेपी का लिटमस टेस्ट 

यह उपचुनाव सिर्फ एक सीट का नतीजा नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया के लिए यह उनकी राजनीतिक साख बचाने की लड़ाई है. अंता की यह सीट हाड़ौती क्षेत्र में आती है, जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है. ऐसे में इस नतीजे का सीधा असर राजस्थान की राजनीति और दोनों प्रमुख दलों के आंतरिक समीकरणों पर पड़ेगा.