Anta by-election: अंता में मुस्लिम वोटबैंक साधने के लिए बीजेपी का मास्टरप्लान, कामां विधायक नौक्षम चौधरी को सौंपी जिम्मेदारी

Rajasthan: अंता में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में नौक्षम चौधरी के साथ ही पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती भी चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kaman MLA Naukshm Chaudhary campaigning in Anta by-election: अंता उपचुनाव में अल्पसंख्यक वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में मुस्लिम वोट जुटाने का जिम्मा भाजपा ने कामां विधायक नौक्षम चौधरी को सौंपा है. इस मुद्दे पर क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. विधायक नौक्षम चौधरी ने कांग्रेस पर सियासी वार करते हुए कहा कि मुस्लिम 75 सालों से कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं, उनको कांग्रेस ने गरीबों की रेखा से नीचे लाकर रख दिया.

कामां विधायक ने कहा कि हमेशा कांग्रेस ने मुसलमान को वोट बैंक समझा. उनका दुरुपयोग किया और दरकिनार करके रख दिया. इस बार मुस्लिम समाज और एससी समाज ने भी सोच लिया है कि इस बार भाजपा को पूर्ण समर्थन देना है. भाजपा के साथ रहना है और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को भारी मतों से विजय बनाना है.

जनसंघ के समय से मुस्लिम हमारे साथ- मेवाती

हामिद खान मेवाती ने कहा कि अंता-मांगरोल के भीतर जनसंघ के समय से हमारे मुस्लिम भाई भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं. भाजपा की रीति-नीति में विश्वास करके भाजपा से जुड़े हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता के लिए योजना बनाते हैं और उस योजना का सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक लोगों को मिला है. राजस्थान के मुख्यमंत्री जो योजना बनाते हैं, वो 8 करोड़ राजस्थानियों के लिए मनाते हैं. उन योजनाओं का लाभ हमारे लोगों को मिल रहा है.

भाजपा को मुसलमानों की बात करने का हक नहीं- कांग्रेस

बीजेपी पर पलटवार करते हुए बारां में कांग्रेस के पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी को तो मुसलमान की बात करने का अधिकार नहीं है. देश का प्रधानमंत्री और उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री कहते है कि एक हैं तो सेफ हैं, बंटोगे तो कटोगे, इसका मतलब क्या हुआ? हिंदुस्तान-पाकिस्तान, शमशान-कब्रिस्तान, हिंदू-मुसलमान, इसके अलावा कौन बात करता है. देश का प्रधानमंत्री भाजपा का है और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री भाजपा का है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अंता में छिड़ी स्थानीय-बाहरी की जंग, वसुंधरा राजे के बयान ने बढ़ाया चुनावी पारा