Vasundhara Raje meeting in support of Anta BJP candidate: अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए वोट मांग रही हैं. अंता देहात मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्रवासियों ने बीजेपी को 5 साल के लिए चुना था. अभी तो भाजपा के 3 साल बाकी है. जनता से जो वादे किए, वो सब हम आगामी 3 साल में पूरा करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ मोरपाल सुमन ही अंता के रहने वाले हैं, अन्य प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के बाहर के हैं. इसलिए घर के बच्चे को जिताओ. ऊपर केंद्र में भी भाजपा की मोदी सरकार और यहां भी बीजेपी की भजनलाल शर्मा सरकार है, इसलिए कड़ी से कड़ी को जोड़ने के लिए भाजपा के मोरपाल को जिताओ.
यह चुनाव अमीर और गरीब की लड़ाई- राजे
उन्होंने कहा, "मोरपाल सुमन निष्कलंक, सज्जन, निष्ठावान और सेवाभावी व्यक्ति है. इसलिए उन्हें जितायें. ये अमीर और गरीब की लड़ाई है. धनवान और किसान के बीच का चुनाव है. यहां के मतदाताओं पर पहला अधिकार स्थानीय और गरीब का है, इसलिए विकास से जुड़ो. उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे."
आज राजे और सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे रोड शो
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार (6 नवंबर) को अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे भव्य रोड शो करेंगे. खास बात यह है कि उनके साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी उनके साथ होंगी. बताया जा रहा है कि रोड शो के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है और इस रथ पर भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे एक साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के मदरसों में भी गाया जाएगा वंदे मातरम, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान; बोले- नियम सभी पर लागू होगा