Anta By Election: भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने दाखिल किया नामांकन, सांसद दुष्यंत सिंह समेत ये नेता रहे मौजूद

Morpal Suman Nomination: भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने सादगी से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह मौके पर मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोरपाल सुमन का सादगीपूर्ण नामांकन, जबकि भाया ने दिखाई थी ताकत.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Anta By Election) के लिए शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी मोरपाल सुमन (Morpal Suman) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) और जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार (Naresh Sikarwar) सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल होने के बाद अब अंता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है. यह मुकाबला अब सीधा और कांटे की टक्कर वाला माना जा रहा है, जो कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रमोद जैन भाया और भाजपा के मोरपाल सुमन के बीच होगा.

अब तक कुल 7 नामांकन दाखिल

अंता विधानसभा में 11 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए 21 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. अब तक कांग्रेस प्रत्याशी सहित 7 सात नामांकन दाखिल हो चुके हैं. कांग्रेस की ओर से दो बार मंत्री रहे कद्दावर नेता प्रमोद जैन भाया मैदान में हैं. भाया ने 15 अक्टूबर को नामांकन रैली के दौरान राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं की सभा करके अपनी संगठनात्मक ताकत दिखाई थी. भाजपा ने 17 अक्टूबर को अपने प्रत्याशी की घोषणा की और आज सादगीपूर्वक नामांकन दाखिल करवाया. भाजपा, मोरपाल सुमन की जमीनी पकड़ और सरल स्वभाव पर भरोसा कर रही है.

मोरपाल सुमन माली समाज से आते हैं, जिसका इस इलाके में अच्छा खासा बाहुल्य है. भाजपा को उम्मीद है कि स्थानीय उम्मीदवार होने और माली समाज का समर्थन मिलने से उन्हें फायदा होगा. हालांकि, यहां के लोगों की एक मांग स्थानीय और सवर्ण समाज के प्रत्याशी की थी, लेकिन सुमन स्थानीय हैं और ओबीसी से आते हैं.

भावुक क्षण: 'ये खुशी के आंसू हैं'

भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद मोरपाल सुमन का भावुक होना चर्चा का विषय बन गया. प्रत्याशी बनाए जाने का पत्र मिलते ही, कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय से संघ कार्यालय पहुंचे मोरपाल सुमन जब बाहर निकले, तो वहां मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन को देखकर भावुक हो उठे और उनके गले लगकर फफककर रो पड़े. जब राकेश जैन ने उनसे इसका कारण पूछा, तो मोरपाल सुमन ने कहा कि यह तो खुशी के आंसू हैं, जो बरस पड़े.

Advertisement

मोरपाल सुमन का लंबा राजनीतिक सफर

मोरपाल सुमन को टिकट मिलने के पीछे उनकी संगठन के प्रति लंबी निष्ठा और स्थानीय राजनीति में मजबूत पकड़ है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी लंबे समय से जुड़े रहे हैं और अंता विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी रह चुके हैं. उन्होंने जनवरी 2000 में सरपंच का चुनाव जीता. वर्तमान में (23 दिसंबर 2021 से) वह प्रधान, पंचायत समिति बारां के पद पर हैं. सुमन ने वर्ष 1992 से लगातार संगठन में विभिन्न पदों पर काम किया है, जिसमें अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा देहात मण्डल बारां, जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा और भाजपा जिला महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. वर्ष 2014 से वह लगातार विधानसभा क्षेत्र अंता के प्रभारी भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- अंता विधानसभा में बिछ गई सियासी बिसात, माली, मीणा और SC वोट तय करेंगे जीत की बाज़ी

Advertisement