अंता उपचुनाव: आज के बाद थम जाएगा प्रचार, सीएम भजनलाल साह‍ित बड़े द‍िग्‍गजों ने झोंकी ताकत

बारां जिले की अंता विधानसभा में 11 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. परिणाम 14 नवंबर को आएगा. अंता से पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा के जेल चले जाने के कारण यह उपचुनाव होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दो दिन पहले मांगरोल में सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रोड शो किया था. आज अंता में रोड शो करेंगे.

अब इस चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत दी है. भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित सरकार के आधा दर्जन मंत्री और एक दर्जन से अधिक विधायक सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित पूर्व कई मंत्री और कांग्रेस के कई विधायकों ने इस चुनाव प्रचार में अपनी अपनी ताकत झोंक दी.

सीएम आज अंता में करेंगे रोड शो  

चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, लेकिन इससे पहले दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अंता में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन, ज‍िलाध्यक्ष नरेश सिकरवार साथ रहेंगे. जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे अंता क्षेत्र के अजीतपुरा बालाजी से होगी. जोसीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक आयोजित किया जाएगा.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की जनसभा 

कांग्रेस भी प्रचार प्रसार के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा दम लगाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में रोड शो करेंगे और मांगरोल में आमसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोव‍िंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. सुबह 10 बजे जैन तीर्थ, बमूलिया से प्रारम्भ होकर ग्राम बटावदी, बूंदी, बिजोरा, पलसावा, काचरी, पचेलखुर्द, पचेलकलां, सरकन्या, मूंडली भैरूजी, महुआ, किशनपुरा होते हुए मांगरोल शहर में पहुंचेगा, जहां रोड शो के उपरान्त कृषि उपज मंडी प्रांगण, मांगरोल में आयोजित आमसभा को संबोध‍ित करेंगे.

नरेश मीणा की जनसभा में उमड़ी भीड़

लेकिन दोनों ही दलों के प्रत्याशियों की धड़कनों को कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने बढ़ा रखा है. क्योंकि, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भी विधानसभा क्षेत्र में दो बड़ी जनसभाएं करके दोनों ही दलों को जनसैलाब के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास कर दिया है. इसी के चलते हुए इस अंता विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हो जाता है.

Advertisement

11 नवंबर को होगा मतदान 

लेकिन अब तक मतदाताओं के मन की बात कोई नहीं जान पाया है. अब मतदाता 11 नवंबर को किसके भाग्य का फैसला करते हैं . उसका परिणाम तो 14 नवंबर को ही आएगा लेकिन क्षेत्र के कई राजनीतिक जानकार बताते हैं कि राजस्थान में ऐसा चुनाव हमने पहले कभी कहीं नहीं देखा और ना ही किसी उपचुनाव में इतने राजनीतिक लोगों की एंट्री देखी.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, कई जिलों में पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन

Advertisement