Anta baran by-election: राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे अंता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसी के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए पार्टीयों ने अपने अपने उम्मीदवारों के साथ कमर कस ली है. जिससे में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और चारों ओर गहमागहमी का माहौल छाया हुआ है. वहीं कांग्रेस ने अंता सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुकी है. वही BJP ने अपना पत्ता नहीं खोला है. वहीं चुनाव आयोग ने नामांकन और चुनाव प्रक्रिया की सभी तिथियों की घोषणा जारी की है. जो इस प्रकार है.
नामांकन और चुनाव प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने उपचुनाव की पूरी समय-सारणी की जानकारी दी जिसके तहत उम्मीदवार आज यानी 13 से 21 अक्टूबर तक उम्मीदावार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवार अंता रिटर्निंग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे. उसके बाद निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी. वहीं उम्मीदवारों के लिए 27 अक्तूबर तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
कांग्रेस ने भरा दम, BJP को प्रत्याशी का इंतजार
अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, जिन्होंने शुभमूहर्त को लेकर आज नामांकन के पहले दिन ही पर्चा दाखिल किया है. लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ वह 15 अक्टूबर को भी रैली निकालते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वही दूसरी तरफ बीजेपी ने (BJP) अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं. बता दें कि एक
कितनी बार एक उम्मीदवार नामांकन पत्र कर सकता है दाखिल
बता दें कि एक उम्मीदवार या उसकी ओर से किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार उस निर्वाचन क्षेत्र के अलावा किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहता है जिसमें वह मतदाता के रूप में पंजीकृत है, तो उसे उस मतदाता सूची या मतदाता सूची के संबंधित भाग की प्रति प्रस्तुत करनी होगी जिसमें वह मतदाता के रूप में पंजीकृत है.
11 नवंबर को है वोटिंग
अंता सीट पर 11 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं 14 नवंबर को यहां चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव में बीजेपी टिकट के लिए नेता ने दे दिए पैसे, जब पता चली सच्चाई तो उड़े होश