Anta by election: "अंता में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा", डोटासरा ने इशारों ही इशारों में नरेश मीणा पर किया वार

Govind singh dotasra: पीसीसी चीफ ने गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता उपचुनाव को लेकर दावा किया कि कांग्रेस वहां प्रचंड जीत दर्ज करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बूंदी पहुंचे. सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक हरिमोहन शर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण के साथ डोटासरा का अभिनंदन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की नीतियों से त्रस्त है और अंता उपचुनाव में इसका परिणाम साफ दिखाई देगा. प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेशभर में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. 

कैबिनेट में फेरबदल होना चाहिए- डोटासरा

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजस्थान में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उससे साफ है कि सरकार नियंत्रण खो चुकी है. गुजरात की तर्ज पर पूरी सरकार को बदल देना चाहिए. कैबिनेट में फेरबदल कर नए चेहरे लाने चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके." 

अंता की घटना पर बोले- कोई हमला नहीं हुआ

इस दौरान उनसे अंता उपचुनाव के दौरान काफिला रोके जाने को लेकर भी सवाल पूछा. उन्होंने जवाब दिया, "उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ, लेकिन उनके काफिले को करीब आधे घंटे तक रोका गया. अंता चुनाव में कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने का काम कर रहे हैं. प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए." 

जनता बीजेपी की नाकामी का जवाब देगी- डोटासरा

पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मजबूती से जनता के बीच हैं और राज्यभर में संगठन को सक्रिय किया जा रहा है. जनता भाजपा की नाकामियों का जवाब आने वाले चुनावों में देगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मुझे स्कूल नहीं जाना है, मुझे मत भेजो", मां के सामने रो पड़ी थी अमायरा, ऑडियो रिकॉर्डिंग आई सामने