Anta By Election 2025 home Voting: अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव प्रचार के बाद, अब बारी है अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डालने और सरकार बनाने की अपनी जिम्मेदारी निभाने की. इसी क्रम में, अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए होम वोटिंग (home Voting) घर-घर जाकर मतदान (Voting) प्रक्रिया का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. निर्वाचन विभाग के इस प्रयास के तहत, जिले के 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों सहित दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने वोट डाले हैं। अधिकारियों ने उनके घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूरी की है.
प्रथम चरण में 284 मतदान
अंता उपचुनाव 2025 (Anta By Election 2025) के प्रथम चरण में घर बैठे डाक मतपत्र (Postal Ballot) के माध्यम से कुल 284 पात्र मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन मतदाताओं में 184 वरिष्ठ नागरिक और 100 दिव्यांग मतदाता शामिल थे.
10 विशेष मतदान दल किए गए है गठित
अंता विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने 10 विशेष मतदान दल गठित किए हैं, जो अपने निर्धारित क्षेत्रों में घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से मतदान करवा रहे हैं.
वोटिंग मशीन के साथ घर- घर पहुंचे मतदान अधिकारी
Photo Credit: NDTV
होम वोटिंग का पहला चरण सफल, अब दूसरे की तैयारी
जिला निर्वाचन आयोग ने बताया है कि अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले चरण का होम वोटिंग सफल रहा है. इसके बाद, 7 और 8 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के होम वोटिंग की तैयारी की जाएगी. होम वोटिंग का उद्देश्य उन मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्रदान करना है जो शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते.
अंता विधानसभा उपचुनाव 2025
11 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान होने वाला है. इस विधानसभा पर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया, बीजेपी से मोरपाल सुमन और नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. इस विधानसभा में करीब 2.25 लाख मतदाता हैं.नमें माली समाज के लगभग 40 हजार, अनुसूचित जाति के 35 हजार और मीणा समुदाय के 30 हजार मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. इसके अलावा धाकड़, ब्राह्मण, बनिया और राजपूत समाज के वोट भी हैं.
यह भी पढ़ें: Anta by election: अंता में छिड़ी स्थानीय-बाहरी की जंग, वसुंधरा राजे के बयान ने बढ़ाया चुनावी पारा