Rajasthan Politics: कहो दिल से भाया फिर से: अंता उपचुनाव में महिलाओं का 'मेहंदी क्रेज', हाथों में रचा 'प्रमोद जैन भाया' का नाम

Anta By Election 2025: दिवाली के अवसर पर महिलाएं घर-परिवार और पारंपरिक डिजाइन की मेहंदी लगाती हैं, लेकिन बारां-अंता क्षेत्र की महिलाएं इस बार अपनी हथेलियों पर चुनावी संदेश रच रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारां-अंता का चुनावी रंग: पुरुष ही नहीं, महिला मतदाता भी भाया के नाम पर क्यों हुईं 'दीवानी'? जानिए मेहंदी कनेक्शन
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा उपचुनाव में सियासी ड्रामा चरम पर है. 21 दावेदारों के बीच प्रमोद जैन भाया को महिलाओं का अनोखा समर्थन मिल रहा है. दिवाली पर महिलाओं ने हाथों में भाया के नाम की मेहंदी रचकर चुनावी माहौल को गर्मा दिया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं- 'कहो दिल से भाया फिर से' स्लोगन वाली मेहंदी महिलाओं ने अपने हाथों में रचाई है. 

महिला वोट बैंक में मजबूत लगाव

यह क्रेज दिखाता है कि भाया के प्रति पुरुष ही नहीं, बल्कि महिला वोट बैंक में भी मजबूत लगाव है, जो इस भावनात्मक तरीके से प्रकट हो रहा है. महिला मतदाताओं का यह उत्साह चुनाव के माहौल को गर्मा रहा है और यह संकेत देता है कि महिलाएं इस उपचुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं. क्योंकि यह उपचुनाव अब सिर्फ चुनावी समीकरणों तक सीमित नहीं रही है, बल्कि अब इसमें मानवीय और भावनात्मक रंग भी घुल चुका है.

अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

अंता सीट पर 21 उम्मीदवारों के नामांकन ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और भाजपा के मोरपाल सुमन के बीच है. हालांकि, बागी और निर्दलीय उम्मीदवार, नरेश मीणा और भाजपा से बागी हुए पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, दोनों ही प्रमुख दलों के वोट बैंक को प्रभावित कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि नरेश मीणा युवा और मीणा वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं. जबकि रामपाल मेघवाल एससी और भाजपा के कोर वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं.

11 नवंबर को मतदान, 14 को रिजल्ट

ऐसे में, 1 लाख 11 हजार 154 महिला मतदाताओं का यह भावनात्मक रुख और 'भाया फिर से' का मेहंदी संदेश कांग्रेस के लिए एक मजबूत मनोवैज्ञानिक बढ़त प्रदान कर सकता है. 27 अक्टूबर तक नाम वापसी का दौर चलेगा, जिसके बाद तस्वीर साफ होगी, लेकिन 11 नवंबर को होने वाला मतदान और 14 नवंबर को आने वाले नतीजे ही बताएंगे कि मेहंदी में रचा यह प्रेम रंग लाता है या नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- आज 22 अक्टूबर को है गोवर्धन पूजा, जानें अन्नकूट और गाय पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त, इस विधि से करें पूजन