ब्राह्मण समाज पर अनुराग कश्यप की टिप्पणी से लोगों का फूटा गुस्सा, जयपुर में चाणक्य सेना ने किया बड़ा ऐलान

जयपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान फिल्मकार अनुराग कश्यप की तस्वीर पर प्रदर्शनकारियों ने जूते मारे और नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में अनुराग कश्यप का विरोध

Anurag Kashyap Controversial Statement: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध की लहर दौड़ गई है. जयपुर में चाणक्य सेना और अन्य ब्राह्मण संगठनों ने फिल्मकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसको लेकर चाणक्य सेना ने ऐलान किया है कि जो कोई भी अनुराग कश्यप का मुंह काला करेगा, उसे एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. यह ऐलान चाणक्य सेना के संरक्षक और सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान किया, जिसमें देशभर के कई ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधि जुड़े.

ब्राह्मण समाज को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

बैठक में सर्व ब्राह्मण महासभा चाणक्य सेना, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ शामिल थे. इस दौरान पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने इस देश की संस्कृति, एकता और अखंडता के लिए सदैव त्याग किया है. अब उसे लगातार निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. अनुराग कश्यप जैसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है.

Advertisement

FIR की मांग और विरोध प्रदर्शन

चाणक्य सेना के साथ-साथ विप्र महासभा के पदाधिकारियों ने भी अनुराग कश्यप के खिलाफ बजाज नगर थाने, जयपुर में FIR दर्ज कराने के शिकायती पत्र में दिया. पत्र बताया गया कि अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जो समाज में वैमनस्य फैलाने वाला है.

Advertisement

शिकायतकर्ता अनिल चतुर्वेदी ने अपनी शिकायत में लिखा कि इस बयान से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है और यह एक संपूर्ण जाति का अपमान है. उन्होंने इसे देशद्रोह की श्रेणी में अपराध बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

अनुराग कश्यप के पुतले पर जूते मारकर जताया विरोध

जयपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान फिल्मकार अनुराग कश्यप की तस्वीर पर प्रदर्शनकारियों ने जूते मारे और नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया. संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने से पुरुषों में कम हो सकती है पिता बनने की क्षमता