Rajasthan AQI: राजस्थान के 26 जिलों में 'खराब' लेवल पर पहुंचा AQI, भिवाड़ी-करौली-बीकानेर में हालात 'गंभीर'

Rajasthan AQI Today: राजस्थान में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है, भिवाड़ी-करौली-बीकानेर में स्थिति गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan AQI

Rajasthan Pollution: देश के कई राज्य इस समय प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. धोरों की धरती के 6 शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. चूरू, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर और भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI रेड जोन में है.

26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा

 प्रदूषण की सबसे ज्यादा मार शेखावाटी इलाकों पर पड़ी है, जिसका AQI मंगलवार सुबह 300 के पार पहुंच गया.  मंगलवार को भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में 300 से ज्यादा AQI दर्ज किया गया. मंगलवार को राजस्थान के कुल 26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा दर्ज किया गया. सबसे साफ हवा दक्षिणी राजस्थान में दर्ज की गई, जिसमें सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर शामिल हैं.

जिलों के नाम AQI लेवल
भिवाड़ी 398
करौली 320
बीकानेर 300
धौलपुर 294
झुंझुनूं292
सीकर262
चुरू 246
जयपुर208
अलवर 233
भरतपुर267
बांरा202
झालावाड़172
दौसा197
झालावाड़172
नागौर172
जोधपुर154
सवाईमाधोपुर151
बूंदी147
कोटा145
चितौड़गढ़136
उदयपुर133
जौसलमेर132
हनुमानगढ़132
भीलवाड़ा130
 डूंगरपुर 111
बांसवाड़ा106
पाली112
जालौर 104

आंखों में जलन , सांस लेने में हो रही परेशानी

हवा में आए अचानक इस बदलाव ने आम लोगों को प्रभावित किया है.  हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं. दिल का दौरा, स्ट्रोक और सांस संबंधी जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा भी बढ़ गया है. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों को ज्यादा बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है. 

कैसे मापी जाती है वायु गुणवत्ता

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को मापने के लिए एक पैमाना होता है. इस पैमाने पर हवा में मौजूद प्रदूषकों की मात्रा को मापा जाता है. AQI की माप 0 से 500 के बीच होती है. आम तौर पर, 100 या उससे कम AQI मान को संतोषजनक माना जाता है.

AQIकलर कोडसंभावित स्वास्थ्य प्रभाव
0-50अच्छान्यूनतम प्रभाव
51-100 ठीक -ठाकगंभीर बीमारी वाले लोगों को सांस लेने में मामूली परेशानी
101-200मध्यमफेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ
201-300खराब लंबे समय तक हवा के संपर्क में रहने पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ
301-400 गंभीरलंबे समय तक संपर्क में रहने पर सांस संबंधी बीमारी
401-500अति गंभीर श्रेणीस्वस्थ लोगों पर इसका प्रभाव पड़ता है तथा पहले से बीमार लोगों पर इसका ज्यादा गंभीर प्रभाव पड़ता है
Topics mentioned in this article