Rajasthan: केंद्रीय मंत्री के दौरे पर सियासत, NSUI प्रदेश सचिव बोले- पुलिस ने नजरबंद किया

Barmer News: केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले एनएसयूआई ने चेतावनी दी थी कि उनके घडसाना आने पर उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NSUI State Secretary House Arrest: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनूपगढ़ दौरे का आज (2 जुलाई) दूसरा दिन है. बुधवार को घडसाना के व्यापार मंडल में केंद्रीय मंत्री का स्वागत कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम से पहले एनएसयूआई ने चेतावनी दी थी कि केंद्रीय मंत्री के घडसाना आने पर उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनका विरोध किया जाएगा. वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अरुण कटारिया ने पुलिस पर नजर बंद करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि मंत्री के दौरे से पहले पुलिस ने उन्हें और एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित भार्गव को नजरबंद कर दिया है. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अरुण कटारिया ने आज इस मामले में एक वीडियो भी जारी किया है.

मेघवाल ज्ञापन सौंपने की थी तैयारी

NSUI सचिव ने कहा, "राजस्थान में सरकार और प्रशासन के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज घडसाना आ रहे हैं. एनएसयूआई द्वारा उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाना था. लेकिन प्रशासन ने उन्हें और एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित भार्गव को नजरबंद कर दिया है."

Advertisement

जनता की आवाज दबा नहीं सकते- NSUI सचिव

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन जनता की आवाज को नहीं दबा सकते. अरुण कटारिया ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कल मंगलवार को भी सुबह 5:30 बजे से रात 9 बजे तक उन्हें और मोहित भार्गव को हिरासत में लेकर रावला पुलिस थाने में रखा था. इसके बाद से ही प्रशासन ने उन्हें नजर बंद कर दिया है. 

Advertisement

डीएसपी बोले- दोनों के घर बातचीत के लिए गए थे

इस मामले पर डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया, "प्रशासन के द्वारा किसी को भी नजरबंद नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह घडसाना पुलिस अरुण कटारिया और मोहित भार्गव के घर सामान्य बातचीत के लिए गई थी, ना कि नजरबंद करने के लिए."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर के Fairmont होटल में ईडी की छापेमारी, 40 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला