आर्ट‍िस्‍ट ने डिप्टी सीएम द‍िया कुमारी को अनोखे तरीके से जन्‍मद‍िन की बधाई दी, रेत से बनाया सैंड आर्ट 

राजस्‍थान की ड‍िप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी का आज (30 जनवरी) जन्‍मद‍िन है. लोग उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. पुष्‍कर के एक सैंड आर्ट‍िस्‍ट ने अनोखे तरीके से द‍िया कुमारी को जन्‍मदिन की बधाई दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी को जन्मदिन की बधाई दी.

पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी को उनके जन्मदिन पर एक अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दीं. अजय रावत ने कई क्विंटल बालू रेत से भव्य सैंड आर्ट तैयार कर ड‍िप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी के प्रति सम्मान और शुभेच्छाएं व्यक्त कीं. यह सैंड आर्ट कई दिनों की मेहनत का परिणाम है, जिसे देखने के लिए पुष्कर और अजमेर के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

सफल कार्यकाल की कामना भी की

सैंड आर्ट के माध्यम से अजय रावत ने न सिर्फ जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी के उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना भी की. इस कलाकृति में रेत के जरिए आकर्षक संदेश और कलात्मक संरचना तैयार की गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. 
सैंड आर्टिस्ट अजय रावत इससे पहले भी देश-प्रदेश की कई प्रमुख हस्तियों, सामाजिक विषयों, राष्ट्रीय पर्वों और जन जागरूकता अभियानों पर सैंड आर्ट बना चुके हैं.  

लोगों ने कला की सराहना की 

उनके सैंड आर्ट का पूर्व रिकॉर्ड रहा है कि वे हर बार नई सोच और संदेश के साथ अपनी कला को प्रस्तुत करते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. अजय रावत की इस रेत कला को देखकर लोगों ने सराहना की, और पुष्कर-अजमेर के नागरिकों ने भी उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. यह सैंड आर्ट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. 

यह भी पढ़ें: च‍ित्‍तौड़गढ़ के इस महल में रात होते ही सुनाई देती है घुंघरू-ढोलक की आवाजें? बुजुर्गों ने बताया डरावना रहस्य

Advertisement