Arun Govil Birthday: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोले 'टीवी के राम', जन्मदिन के मौके पर सामने आया अरुण गोविल का बयान

Arun Govil on Ram Mandir: टीवी सिरियल 'रामायण' में राम बन लोगों के दिलों पर छाए अरुण गोविल का आज जन्मदिन है. वे 66 साल के हो गए हैं. वे इस वक्त राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. इस दौरान उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अरुण गोविल.

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में निर्माणधीन भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब सिर्फ 11 दिन का समय शेष बचा है. देश की नहीं, दुनियाभर के लोग 22 जनवरी को उस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब 550 साल बाद रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. इस ऐतिहासिक पल पर पूरे देश में दीये जलाकर दिवाली मनाई जाएगी, आतिशबाजी होगी, ढोल नगाड़े बजाए जाएंगे, जश्न मनाया जाएगा. देश की जनता काफी दिन पहले ही इसकी तैयारियों में जुट गई है. इस गौरवपूर्ण अवसर पर टीवी के 'राम' और कलाकार अरुण गोविल (Arun Govil) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

'वर्षों की जद्दोजहद के बाद अब जश्न का समय'

राजस्थान के श्रीगंगानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण गोविल ने कहा, 'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. इससे ज्यादा अच्छा मैं महसूस कर ही नहीं सकता. राम मंदिर को लेकर मेरे अंदर एक अहसास है उसकी सबसे बड़ी बात ये है कि हमारी अपनी जिंदगी में हमें ये देखने को मिल रहा है. कई वर्षों की जद्दोजहद के बाद अब जश्न का समय आ गया. इसके लिए सनातन से अपील करने की भी जरूरत नहीं है. सनातन अपने आप में पूरा है. सिर्फ सनातन को समझना है. सनातन तो सनातन है. जो आदि है, अनंत है, वही सनातन है. सनातन जो कहता है, आप सिर्फ उसको फॉलो करते रहिए. यदि लोग सनातन को समझ कर उसका अनुसरण करना शुरू कर दे तो फिर देखिए किस तरह देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोग सुखी हो जाएंगे.'

Advertisement

'राम का चरित्र निभाकर मैं धन्य हुआ'

अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए अरुण गोविल ने लिखा, 'भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं. ‘रामायण' में उनका चरित्र निभाकर मैं धन्य हुआ. मुझमें प्रभु श्रीराम की छवि देखकर आप सबने मुझे जो स्नेह और आदर सम्मान दिया है मैं उससे अभिभूत हूं. आप सबको हार्दिक साधुवाद और धन्यवाद. साथ ही भव्य दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन की हार्दिक बधाई. आपके द्वारा दिए प्रेम, आदर, सम्मान का कुछ अंश वीडियो के रूप में आप के साथ साझा कर रहा हूं. मेरे जन्मदिन पर आप सबकी शुभकामनाओं के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद. जय श्री राम.'

Advertisement

हजारों संतों को भेजा गया अयोध्या आने का न्योता 

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर से हजारों साधु-संतों को 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ करने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो मैसेज शेयर करते हुए ये जानकारी साझा की है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'मेरे प्यारे देशवासियों! राम-राम...' अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा पर PM Modi ने शेयर किया ऑडियो मैसेज