विज्ञापन

Rajasthan: ''जब तक हेमाराम जी के पास कलम थी तब तक हमारे भगवान थे'' हरीश चौधरी बोले- कांग्रेस अमीर नेताओं की ग़रीब पार्टी है

Barmer News: हरीश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि कांग्रेस पार्टी अमीर नेताओं की ग़रीब पार्टी है. हमारे पारे संसाधन हैं. हमें इनसे (भाजपा) से मुकाबला करना पड़ेगा. आरएसएस ने हमारे बीच ज़हर फैलाया. OBC और नॉन ओबीसी का लड़ाया.

Rajasthan: ''जब तक हेमाराम जी के पास कलम थी तब तक हमारे भगवान थे'' हरीश चौधरी बोले- कांग्रेस अमीर नेताओं की ग़रीब पार्टी है

Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री और बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नातों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर में कांग्रेस इस लिए कमज़ोर है क्योंकि हम लोगों ने अपने अपनी निष्ठा बदल ली.  चौधरी ने कहा कि जब बाड़मेर से किसी नेता को टिकट चाहिए होता था, हेमाराम चौधरी के हाथ में कलम थी तो वो भगवान थे, लेकिन जैसे ही यहां से हम लोग जयपुर पहुंचे हमारी निष्ठा बदल गई.

हरीश चौधरी बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए रविंद्र सिंह भाटी पर विवाद खड़ा कर चर्चा में रहने का भी आरोप लगाया. साथ ही हरीश चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर चरित्रहीन होने के बावजूद कानून में कमियों की आड़ में कोर्ट के सर्टिफिकेट के सहारे खुद को साफ सुथरा साबित करने को लेकर तंज कसा.

''कांग्रेस पार्टी अमीर नेताओं की ग़रीब पार्टी''

इसके अलावा हरीश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि कांग्रेस पार्टी अमीर नेताओं की ग़रीब पार्टी है. हमारे पारे संसाधन हैं. हमें इनसे (भाजपा) से मुकाबला करना पड़ेगा. आरएसएस ने हमारे बीच ज़हर फैलाया. OBC और नॉन ओबीसी का लड़ाया.

रविंद्र सिंह भाटी पर साधा निशाना

हरीश चौधरी ने कहा- कही न कही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच रखने नाकाम हैं, इसी का फायदा RSS और नाम लिए बिना चर्चित नेता (रविंद्र सिंह भाटी) उठा रहे हैं. मैने पहले कहा था और अब भी कहूंगा ये भाजपा की बी टीम है ये हमें भ्रमित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गुटबाजी में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ें - स्कूल मर्ज करने के खिलाफ भाजपा MLA ने ही लिखा मंत्री को पत्र, कहा-  छात्राओं को होगा नुकसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close