विज्ञापन

Rajasthan: स्कूल मर्ज करने के खिलाफ भाजपा MLA ने ही लिखा मंत्री को पत्र, कहा-  छात्राओं को होगा नुकसान 

भाजपा विधायक ने शिक्षा मंत्री से विद्यालय को स्थानांतरित करने का आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बालिकाओं के लिए अलग से कोई राजकीय विद्यालय नहीं है. यहां बालिकाओं के लिए पृथक विद्यालय होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

Rajasthan: स्कूल मर्ज करने के खिलाफ भाजपा MLA ने ही लिखा मंत्री को पत्र, कहा-  छात्राओं को होगा नुकसान 

Bikaner News: बीकानेर (पश्चिम) से भाजपा के विधायक जेठानंद व्यास ने स्कूल मर्ज करने पर आपत्ति जताई है और इस संबंध में उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर बीकानेर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट को एकीकरण से मुक्त रखने और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ जी की घाटी को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है.

एकीकरण से बालिकाओं का होगा नुकसान 

विधायक जेठानंद व्यास ने पत्र में लिखा है कि शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट में समन्वित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की गरीब वर्ग की बालिकाएं इस विद्यालय में अध्ययन कर रही हैं. एकीकरण से इन बालिकाओं को असुविधा होगी. इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री को इस विद्यालय को एकीकरण से मुक्त रखने का आग्रह किया गया है.

छात्राओं का होना चाहिए अलग से स्कूल 

विधायक व्यास ने लिखा कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ जी की घाटी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी में समन्वित किया गया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस विद्यालय को बीकानेर पश्चिम के मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में स्थानांतरित करने का आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बालिकाओं के लिए अलग से कोई राजकीय विद्यालय नहीं है. यहां बालिकाओं के लिए पृथक विद्यालय होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

कई जगह प्रदर्शन 

राजस्थान की भाजपा सरकार ने बीते दिनों जीरो एडमिशन और कम स्डूटेंड वाले कई स्कूलों को बंद या आस-पास के स्कूल में मर्ज करने का फैसला लिया था. इस फैसले के तहत प्रदेश भर के करीब 450 स्कूलों को बंद या मर्ज किया गया था. लेकिन इस फैसले के खिलाफ अब कई जगहों से प्रदर्शन भी किया गया है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बारिश से फिर बढ़ी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में जारी हुई चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close