जोधपुर AIIMS में आसाराम ने साधकों से चुप रहने का किया इशारा, आरोग्यधाम में फिर हो सकते भर्ती

साधकों की मौजूदगी और उनके आसाराम के करीब पहुंचने की कोशिशों के कारण ही आसाराम को पैरोल नहीं मिल पा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर AIIMS में आसाराम ने साधकों से चुप रहने का किया इशारा

Rajasthan News: नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में सजा काट रहे आसाराम को गुरुवार को चेकअप के लिए सेंट्रल जेल से एम्स ले जाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके भक्त वहां मौजूद रहे. आसाराम जब चेकअप के बाद वापस पुलिस सुरक्षा में जेल लौट रहे थे तो उन्होंने अपने साधकों से चुप रहने का इशारा किया. यह इशारा आसाराम को इलाज के लिए कानूनी रूप से लगातार मिल रही राहत के संदर्भ में बताया जा रहा है. 

जोधपुर एम्स पहुंचे आसाराम

दरअसल, आसाराम दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें 11 साल में पहली बार इलाज के लिए पैरोल मिली थी. वह महाराष्ट्र के कपोली में इलाज करवा कर वापस जोधपुर लौटे थे. इसके बाद फिर से कुछ दिन निजी आयुर्वेदिक अस्पताल आरोग्यधाम में भर्ती रहे थे. उनके स्वास्थ्य को लेकर हाईकोर्ट में उनके पैरोकार ने अपील कर रखी है. इस बीच, गुरुवार को जब आसाराम एम्स पहुंचे तो इसकी सूचना साधकों को मिल चुकी थी.

Advertisement

बाहर निकलते ही साधकों को किया इशारा

वह दोपहर बाद तक एम्स में जांच करवाता रहा, साधक बाहर दर्शन के लिए इंतजार करते रहे. आसाराम ने बाहर निकलते ही साधकों को इशारा कर अपनी बात कह दी. गौरतलब है कि साधकों की मौजूदगी और उनके आसाराम के करीब पहुंचने की कोशिशों के कारण ही आसाराम को पैरोल नहीं मिल पा रही है. ऐसे में आसाराम भी कई मर्तबा अपने साधकों को मैसेज दे चुका है कि जब भी वह इलाज के लिए जेल से बाहर आए तो माहौल खराब न करें. 

Advertisement

आरोग्यम अस्पताल में रहने की मिली अनुमति

इस बीच आसाराम के आश्रम के मुताबिक, आसाराम को फिर से एक माह तक आरोग्यधाम में भर्ती रहने की अनुमति मिली है. आश्रम की ओर से साधकों को भेजे गए मैसेज में लिखा है कि आरोग्यम अस्पताल में आसाराम के रहने की अवधि बढ़ाने के लिए जोधपुर हाईकोर्ट में अर्जी लगी थी. आरोग्यम अस्पताल में एक महीना रहने और मेडिपल्स लैब में टेस्ट करवाने की अनुमति मिली है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में धक्का-मुक्की, कई लोग चोटिल; पुलिस बोली- शांति का माहौल

'राजस्थान में 13 तारीख के बाद ये कत्लेआम करने वाले हैं', कांग्रेस के दिग्गज नेता का विवादित बयान

Topics mentioned in this article