Rajasthan: रेप केस में जमानत के बाद साफा बांधे आसाराम का दिखा पुराना रूप, अस्पताल से सीधे पहुंचा आश्रम

जोधपुर के आश्रम में नाबालिग शिष्या के साथ रेप के मामले में आसाराम को 12 साल 8 माह 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है. अंतरिम जमानत पर बाहर आने से पहले आसाराम बीमारियों के इलाज के लिए तीन बार पैरोल पर बाहर आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: जोधपुर रेप केस में आसाराम को मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने 75 दिन की मेडिकल आधार पर आसाराम को अंतरिम जमानत दी है. इससे पहले 07 जनवरी को अहमदाबाद रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी गई थी. कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद मंगलवार देर शाम आसाराम आरोग्यम् अस्पताल से निकलकर आश्रम के लिए रवाना हुआ.

सुबह 5 बजे दर्शन देने को कहा

अस्पताल से निकलते समय आसाराम साफा बांधे अपने पुराने अंदाज में नजर आए. अस्पताल से आसाराम सीधे पाल रोड स्थित आश्रम में पहुंचा. इस दौरान आश्रम में आतिशबाजी भी देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक, आश्रम में कुछ देर अपनी पीठ पर बैठने के बाद आसाराम अंदर अपने कमरे में चले गए और सुबह 5:00 बजे दर्शन देने की बात कही.

Advertisement

Advertisement

आसाराम की जमानत पर नाचते दिखे भक्त

वहीं, दिन में हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर आसाराम के अनुयायी आरोग्य केंद्र के बाहर खुशी से नाचते-गाते दिखे. इसका वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं एक दूसरे वीडियो में आसाराम आरोग्य केंद्र की खिड़की से अनुयायियों की ओर इशारा करते हुए हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन करते नजर आया.

Advertisement

शर्त के साथ आसाराम को अंतरिम जमानत

बड़ी बात है कि कोर्ट की तरफ से आसाराम को शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी गई है. कोर्ट की शर्त के अनुसार, जमानत के दौरान वह अपने भक्तों या अनुयायियों से नहीं मिल सकता. साथ ही मीडिया में भी किसी भी तरह की बयानबाजी से मनाही है. अब आश्रम में आसाराम का भक्तों को दर्शन देना या उनके अनुयायियों का जश्न मनाना आसाराम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. 

3 बार पैरोल पर आ चुका बाहर

बता दें कि जोधपुर के आश्रम में नाबालिग शिष्या के साथ रेप के मामले में आसाराम को 12 साल 8 माह 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है. अंतरिम जमानत पर बाहर आने से पहले आसाराम बीमारियों के इलाज के लिए तीन बार पैरोल पर बाहर आ चुका है. पहली बार 13 अगस्त 2024 को पुणे के माधव बाग में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आसाराम को 7 दिन की पैरोल मिली थी. इसके बाद 7 नवंबर 2024 को दूसरी बार 30 दिन की पैरोल मिली थी.

यह भी पढे़ं- किसान के बैंक खाते में अचानक आ गए 16 लाख रुपये, सरकारी योजना समझ किया खर्च; अब घर पहुंचे अधिकारी

Topics mentioned in this article