आसाराम ने शुरू की 'अक्षयधन मुद्रा योजना', 150 लोगों को प्रसाद में देगा ₹200 की स्पर्श व संकल्पित मुद्रा

Asaram Bail: गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को आसाराम की अस्थायी जमानत अवधि 1 महीने के लिए और बढ़ा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यह ‘अंतिम विस्तार’ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली जाते वक्त जोधपुर एयरपोर्ट पर ली गई आसाराम की तस्वीर.

Rajasthan News: तीन महीने की अंतरिम जमानत पर इलाज कराने के लिए जेल से बाहर आए रेपिस्ट आसाराम (Asaram) ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने भक्तों के लिए अक्षय धन मुद्रा योजना (Akshaya Dhan Mudra Yojana) की शुरुआत की है. गुरुवार शाम आसाराम के आश्रम वालों ने भक्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में एक पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की है. इस पोस्टर में दाहिनी तरफ आसाराम की कुछ साल पुरानी तस्वीर लगी है. जबकि बाईं तरफ 200-200 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां दर्शाई गई हैं.

'सभी अभिलाषा पूर्ण होगी'

पोस्टर में लिखा है- 'आसाराम द्वारा स्पर्श व संकल्पित धन मुद्रा, आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए रामबाण उपाय है. ऋषि प्रसाद के 100 सदस्य अथवा ऋषि दर्शन के 50 सदस्य बनने वाले भक्तों को ₹200 की धन मुद्रा प्रसाद के रूप में प्रदान की जाएगी. इससे आपकी हर चिंता दूर हो जाएगी, सभी मनोकामना पूरी हो जाएगी.'

Advertisement

आसाराम के आश्रम वालों की तरफ से भक्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया गया पोस्टर.
Photo Credit: NDTV Reporter

Advertisement

पहले लेनी पड़ेगी मेंबरशिप

ऋषि प्रसाद के संबंध में जब आसाराम के आश्रम वालों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले मेंबरशिप लेनी पड़ेगी. 1 साल की मेंबरशिप फीस 75 रुपये और दो साल की फीस 140 रुपये है. मेंबर बनने के बाद आपके पास हर महीने लाइजिन आएगी. यह योजना सिर्फ साधकों और दीक्षा ले चुके भक्तों के लिए ही है.

Advertisement

फिलहाल दिल्ली में है आसाराम

बताते चलें कि इस वक्त आसाराम दिल्ली में है और कुछ दिन बाद वहां से वो अहमदाबाद जाने वाला है. गुरुवार शाम ही आसाराम को गुजरात हाई कोर्ट से 1 महीने का आखिरी बेल एक्सटेंशन मिला है. राजस्थान हाई कोर्ट ने भी 9 जुलाई तक आसाराम को सरेंडर करने से छूट दी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि जोधपुर हाई कोर्ट से भी उसे जमानत अवधि बढ़ाए जाने की राहत मिल सकती है.

दोनों धमनियों में 90% ब्लॉकेज

अदालत में पेश मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, यौन उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को प्रोस्टेट संबंधी समस्या है और उसके दिल की दो धमनियों में 90 फीसदी ब्लॉकेज है. फिलहाल आसाराम का आयुर्वेदिक और प्राकृतिक मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है.

इन दो केस में मिली है सजा

पहले मामले में आसाराम को 2013 में जोधपुर में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
दूसरे मामले में सूरत की एक महिला ने उस पर गुजरात के गांधीनगर आश्रम में उसके साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया था। इस मामले में भी उसे दोषी ठहराया गया और जनवरी 2023 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

आसाराम की गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक की पूरी टाइमलाइन
  • 2 सितंबर 2013 : आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर के आश्रम से गिरफ्तार किया था.
  • 25 अप्रैल 2018 : सुनवाई के बाद जोधपुर हाईकोर्ट ने उसे उम्रकैद सुनाई थी.
  • 7 अगस्त 2024 : पहली बार 7 दिन के पैरोल पर इलाज के लिए बाहर आया.
  • 11 नवंबर 2024 : दूसरी बार 30 दिन के इलाज के लिए पैरोल मिली.
  • 15 दिसंबर 2024 : तीसरी बार 17 दिन की पैरोल समेत कुल 22 दिन का एक्सटेंशन मिला.
  • 7 जनवरी 2025 : 12 साल में पहली बार सुप्रीम कोर्ट से 3 महीने की जमानत मिली.
  • 14 जनवरी 2025 : राजस्थान हाईकोर्ट से भी 31 मार्च तक की अंतरिम जमानत मिली.
  • 28 मार्च 2025 : गुजरात हाईकोर्ट से एक बार फिर 3 महीने की अंतरिम जमानत मिली.
  • 7 अप्रैल 2025 : जोधपुर हाईकोर्ट ने भी 1 जुलाई तक की अंतरिम जमानत दे दी.
  • 27 जून 2025 : गुजरात हाईकोर्ट से एक बार फिर अंतरिम जमानत की अवधि को 7 जुलाई तक बढ़ा दिया.
  • 1 जुलाई 2025 : जोधपुर हाईकोर्ट ने भी 9 जुलाई तक की अंतरिम जमानत दे दी.
  • 03 जुलाई 2025 : गुजरात हाईकोर्ट ने जमानत अवधि 1 महीने के लिए बढ़ा दी.

ये भी पढ़ें:- 5, 25 या 125 साल; अब सुलझेगी मजार की मिस्ट्री? जयपुर में महारानी कॉलेज के विवाद में प्रशासन का फैसला

यह VIDEO भी देखें