Rajasthan: अगर वोट ही नहीं रहेगा, तो वोटर का सम्मान कैसे रहेगा? गहलोत ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि अगर आयोग अपनी बात रख दे तो तस्वीर साफ हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ashok Gehlot asked to election commission: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर देश में वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने राहुल गांधी की तरफ से उठाये जा रहे 'वोट चोरी' के मुद्दे का जिक्र करते हुए देश में लोकतंत्र को लेकर चिंता जताई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वोट देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार और उसका सम्मान भी है. गहलोत ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास वोट ही नहीं बचेगा तो उसका सम्मान कैसे रहेगा? एक व्यक्ति के पास वोट ही तो है, जिसके चलते लोग उसको पूछते हैं. पूर्व सीएम ने सवाल पूछा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ किस स्तर पर हुई और इसकी जांच को लेकर निर्वाचन आयोग की क्या मंशा है? इस मामले में आयोग कोई स्पष्टीकरण क्यों नहीं दे रहा?

आयोग बात रख दे तो तस्वीर साफ होगी- गहलोत

गहलोत ने कहा कि अगर आयोग अपनी बात रख दे तो तस्वीर साफ हो सकती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार ये मुद्दा उठा रहे हैं कि देश में वोट चोरी हो रही है. लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिशें की जा रही हैं. साथ ही चेतावनी भी दी कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. पार्टी प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक विरोध-प्रदर्शन कर रही है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.

Advertisement

बतौर पूर्व सीएम पहली बार कार्यक्रम में हुए शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय और उसके बाद बड़ी चौपड़ पर होने वाले परंपरागत ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी शिरकत की. पार्टी के कुछ लोगों ने कहा कि बतौर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उन्होंने बड़ी चौपड़ पर पहली बार देखा है. हालांकि इससे पहले अशोक गहलोत बड़ी चौपड़ पर तकरीबन 30 बार झंडा फहरा कर चुके हैं.

Advertisement

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है. उन्होंने अपना बलिदान देकर देश को आज़ाद कराया. कई जवान शहीद हुए, तब जाकर हमें आज़ादी मिली. आज हमें उन शहीदों को नमन करना चाहिए."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, ‘विकसित राजस्थान' से बनेगा ‘विकसित भारत'